संतकबीरनगर में 8 लोगों ने जीती कोरोना की जंग

जिले के जिले के लिए बुधवार राहत भरी सांस लेने वाला दिन रहा। आठ मरीजों ने बुधवार को कोरोना की जंग जीत ली है। उन्हें अस्पताल से छुट्टी देकर उनके घर रवाना किया गया। सभी मरीजों को मास्क और डिस्चार्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरWed, 17 June 2020 08:58 PM
share Share

जिले के जिले के लिए बुधवार राहत भरी सांस लेने वाला दिन रहा। आठ मरीजों ने बुधवार को कोरोना की जंग जीत ली है। उन्हें अस्पताल से छुट्टी देकर उनके घर रवाना किया गया। सभी मरीजों को मास्क और डिस्चार्ज स्लिप के साथ घर भेजा गया। वहीं बीआरडी से आई 206 मरीजों की रिपोर्ट में एक भी मरीज कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया।

बुधवार को जिले के आठ कोरोना संक्रमित मरीजों की छुट्टी कर दी गई। इसमें से सात मरीज सेंट थामस स्कूल में भर्ती थे और एक मरीज को कैली चिकित्सालय से छोड़ा गया है। सेंट थामस स्कूल के इंचार्ज डा. एसडी ओझा ने सभी मरीजों को मास्क पहना कर डिस्चार्ज स्लिप देकर घर भेजा है। साथ ही इस बीमारी से बचने के लिए जरूरी एहतियात भी दी गई है। जिन मरीजों को छुट्टी मिली है उनमें तीन मरीज कड़सरा के, दो मरीज ढोंढ़या के, एक-एक मरीज धर्मसिंहवा, लखनापार व रामपुर के निवासी हैं। एसीएमओ डॉ. मोहन झा ने बताया कि बुधवार को 206 लोगों की रिपोर्ट आई है। इनमें सभी निगेटिव पाए गए हैं कोई पॉजिटिव नहीं रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें