Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar News70-Year-Old Missing Man Found Dead in River Police Investigation Underway

सात दिन से लापता वृद्ध की आमी नदी में मिली लाश

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में रविवार शाम आमी नदी में एक 70 वर्षीय वृद्ध का शव मिला। पुलिस ने शव की पहचान भगौसा निवासी के रूप में की, जो सात दिन से लापता था। बेटे ने पिता की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने शव को...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरMon, 13 Jan 2025 04:01 AM
share Share
Follow Us on

संतकबीरनगर, निज संवाददता। दुधारा और बेलहर थाना क्षेत्र के बीच रविवार की शाम आमी नदी में उतराती एक वृद्ध की लाश दिखी। सूचना पर दोनों थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने संयुक्त प्रयास कर नदी से शव को बाहर निकलवाया। शव की पहचान 70 वर्षीय अदालती निवासी भगौसा थाना बेलहर के रूप में हुई। वृद्ध सात दिन से घर से लापता थे। बेलहर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

सीओ सदर अजीत चौहान ने बताया कि रविवार को सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव थाना दुधारा क्षेत्र के गातुखोर और थाना बेलहर कला के भगौसा गांव के बीच आमी नदी के पानी में पड़ा हुआ है। उक्त सूचना पर दुधारा थाना प्रभारी प्रशिक्षु सीओ प्रियम राजशेखर पांडेय और बेलहर थाने के एसओ नंदू गौतम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस टीम ने आमी नदी से शव को बाहर निकलवाया। शव की पहचान 70 वर्षीय अदालती पुत्र भरोस वनमानुष निवासी भगौसा थाना बेलहर कला के रूप में हुई। पीड़ित बेटे रामकेश ने शव के शिनाख्त की पुष्टि की। पीड़ित बेटे के मुताबिक 05 जनवरी को उसके पिता घर से बिना बताए कहीं पर चले गए थे। काफी तलाश के बाद पता नहीं चलने पर छह जनवरी को बेलहर थाने में पिता की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। एसओ नंदू गौतम ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से वृद्ध के मौत की वजह स्पष्ट होगी। उसके बाद जैसी स्थिति होगी, वैसी कार्रवाई आगे की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें