संतकबीरनगर में खुलेगा 500 बेड का कोराना अस्पताल

जिले में कोरोना के मरीजों के लिए अलग से 500 बेड के अस्पताल का निर्माण कराया जाएगा। सेंट थामस स्कूल में अभी दो सौ बेड का अस्पताल संचालित हो रहा है। इसी के साथ नवोदय स्कूल और बालूशासन स्थित आईटीआई...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरFri, 26 June 2020 09:39 PM
share Share

जिले में कोरोना के मरीजों के लिए अलग से 500 बेड के अस्पताल का निर्माण कराया जाएगा। सेंट थामस स्कूल में अभी दो सौ बेड का अस्पताल संचालित हो रहा है। इसी के साथ नवोदय स्कूल और बालूशासन स्थित आईटीआई स्कूल को प्रशासन ने अधिग्रहीत कर स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया है। जरूरत पड़ने पर दोनों संस्थाओं में अस्पताल का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

जिले में कोरोना मरीजों की तादाद दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। प्रवासी मजदूरों के साथ साथ स्थानीय लोगों में भी कोराना का संक्रमण का खतरा बढ़ा है। प्रशासन एहतियात के तौर पर कमद कदम पर सावधानियां बरत रहा है। इसी के साथ भविष्य को ध्यान में रख कर भी तैयारी की जा रही है। कोरोना के मद्देनजर ही जिलाधिकारी रवीश कुमार गुप्त ने शुक्रवार को आईटीआई स्कूल को अधिग्रहीत कर स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी प्रशासन डा. मोहन झा ने बताया कि दोनों भवन को अधिग्रहीत किया गया है। जरूरत पड़ने पर इन चिकित्सालयों को कोरोना चिकित्सालय में तब्दील किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें