माध्यमिक विद्यालयों के खेलों के महाकुंभ का आयोजन दुधारा में आज से
Santkabir-nagar News - सेमरियावां में 27वीं क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता सोमवार से शुरू होगी। यह प्रतियोगिता एएच एग्री इंटर कालेज, दुधारा में आयोजित की जा रही है। उद्घाटन प्रातः 9:30 बजे होगा और समापन 15 अक्तूबर को 2 बजे...
सेमरियावां, हिन्दुस्तान संवाद। माध्यमिक विद्यालयों की 27वीं क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता एएच एग्री इंटर कालेज, दुधारा में सोमवार से शुरू होगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रातः 9:30 बजे व समापन दिनांक 15 अक्तूबर को 2 बजे किया जाएगा। इस आशय की जानकारी प्रधानाचार्य मुनीर आलम व क्रीड़ाध्यक्ष संजय द्विवेदी ने दी।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ़ जय चौबे, विशिष्ट अतिथि बलिराम यादव अध्यक्ष, जिला पंचायत रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विद्यालय निरीक्षक हरिश्चंद्र राम करेंगे। माध्यमिक विद्यालयों की एथलेटिक्स प्रतियोगिता विद्यालय स्थापना के 54 वर्षों बाद पहली बार हो रही है। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में खलीलाबाद तहसील क्षेत्र के सभी राजकीय, सहायता प्राप्त व विद्यालयों के पांच सौ से अधिक खिलाड़ी प्रतिभा करेंगे। एथलेटिक्स प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक ने खलीलाबाद तहसील के सभी सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के खेल शिक्षकों की ड्यूटी दो दिन के लिए दुधारा में लगाई है। उनके सहयोग से यह प्रतियोगिता शानदार तरीके से संपन्न होगी। प्रतियोगिता में खलीलाबाद तहसील के सभी राजकीय, सहायता प्राप्त व वित्तविहीन विद्यालयों के प्रधानाचार्य को भी आमंत्रित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।