Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar News17 Candidates from Mahuli Area Succeed in UP Police Recruitment Exam

महुली क्षेत्र के 17 प्रतियोगी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में हुए सफल

Santkabir-nagar News - नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। यूपी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में महुली क्षेत्र के 17

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSat, 23 Nov 2024 01:49 AM
share Share
Follow Us on

नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। यूपी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में महुली क्षेत्र के 17 प्रतियोगियों ने सफलता अर्जित की है। ये नाथनगर ब्लाक क्षेत्र के एक कंप्टीशन क्लासेज पर तैयारी कर रहे थे। हालांकि सभी सफल प्रतिभागी अलग-अलग गांव के निवासी हैं।

पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा गुरुवार को जारी किए गए परिणाम में महुली कस्बे के एक संस्थान में तैयारी कर रहे 14 बालक और 3 बालिकाओं को सफलता मिलने पर संस्थान के संचालनक ने मिठाइयां खिलाकर उनका हौसला बढ़ाया। पुलिस भर्ती परीक्षा के जारी हुए परीक्षा परिणाम के अनुसार मीनू यादव, अंशिका यादव और संगीता निषाद ने सफलता अर्जित किया। वहीं बालकों में विपुल चौधरी, अमरजीत यादव, राहुल पाण्डेय, शिवम चौधरी, सूर्यभान कुमार, अतीश कुमार, सूरज कुमार, अंकित त्रिपाठी, सूरज यादव, आकाश यादव, विवेक यादव, प्रभाकर कुमार, महावीर रावत, मनोज यादव उत्तीर्ण रहे। बताया जा रहा है कि सभी अभ्यर्थी अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें