Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar News162 Villages in Sant Kabir Nagar Declared TB-Free After Extensive Screening

जिले की 162 ग्राम पंचायत टीबी मुक्त हुईं

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर जिले की 162 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया जाएगा। विस्तृत जांच के बाद इन पंचायतों में कोई टीबी का मरीज नहीं मिला। जिला क्षय रोग अधिकारी ने रिपोर्ट शासन को भेज दी है। सभी ग्राम...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSun, 16 March 2025 10:13 AM
share Share
Follow Us on
जिले की 162 ग्राम पंचायत टीबी मुक्त हुईं

हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। जिले की 162 ग्राम पंचायत जल्द ही टीबी मुक्त घोषित हो जाएंगी। इन ग्राम पंचायतों में विस्तृत जांच के बाद कोई भी टीबी का रोगी नहीं पाया गया है या इनकी तादाद एक है। जिला क्षय रोग अधिकारी कार्यालय से ग्राम पंचायत की विस्तृत जांच रिपोर्ट को सीएमओ के माध्यम से शासन में भेज दिया गया है। जल्दी इन ग्राम पंचायत के प्रधानों को सम्मानित भी किया जाएगा। शासन की मंशा है कि समूचे देश को टीबी मुक्त घोषित करने की। इसके लिए सभी ग्राम पंचायत में अभियान चला करके टीबी के मरीजों की जांच की जा रही है। इसके लिए मुख्य क्षय रोग अधिकारी की अगुवाई में ग्राम पंचायत में स्वास्थ्य विभाग की टीम एक-एक मरीज की जांच करती है। जांच में आशा कार्यकत्री के साथ-साथ पंचायत सहायक और रोजगार सेवक को भी जिम्मेदारी सौपी गई है।

यह टीम संभावित गांव के मरीजों को जांच के लिए कैंप में ले आती है। उस क्षेत्र के कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर लोगों की काउंसलिंग करने के साथ-साथ जांच के लिए प्रेरित करते हैं और सीनियर लैब टेक्नीशियन मरीज का बलगम संकलित करने के साथ जांच केंद्र तक भेजते हैं। जिले में 265 ग्राम पंचायत में कैंप का आयोजन हो चुका है, इसमें से 162 ग्राम पंचायत क्षयरोग मुक्त पाई गई हैं।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ एसडी ओझा ने बताया कि जिले में जितनी भी ग्राम पंचायत हैं क्षयरोग मुक्त घोषित पाई गईं। उनका पूरा विवरण शासन में भेज दिया गया है। साथ ही उच्चाधिकारियों को भी इस बारे में अवगत करा दिया गया है। अब इन सभी ग्राम पंचायत के प्रधानों को सम्मानित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।