कोरोना मरीजों के लिए बनकर तैयार हुआ 100 बेड का अस्पताल

सेंट थामस स्कूल को लेवल एक की श्रेणी का कोरोना हास्पिटल बना दिया गया है। अस्पताल के संचालन की जिम्मेदारी जिला क्षय रोग अधिकारी को सौंपी गई है। इनके नेतृत्व में 50 चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ की...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरThu, 23 April 2020 12:38 AM
share Share

सेंट थामस स्कूल को लेवल एक की श्रेणी का कोरोना हास्पिटल बना दिया गया है। अस्पताल के संचालन की जिम्मेदारी जिला क्षय रोग अधिकारी को सौंपी गई है। इनके नेतृत्व में 50 चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती गई है। इसकी पुष्टि मुख्य चिकित्साधिकारी डा. हरगोविंद सिंह ने की है।

शासन का निर्देश है कि जिला मुख्यालय पर कम से कम सौ बेड का एल-वन श्रेणी के चिकित्सालय का निर्माण किया जाएगा। हालांकि अभी तक जिले में एल-वन श्रेणी का जो अस्पताल बनाया गया था वह 30 बेड का था और वह भी मानक पर नहीं है। अंत में प्रशासन ने सेंट थामस स्कूल को एल-1 श्रेणी का अस्पताल बनाने का निर्णय लिया है। मल्टी स्टोरी बिल्डिंग होने की वजह से ऊपरी कक्ष में मरीजों को भर्ती किया जाएगा। इसके अलावा निचले कक्ष में चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ ड्यूटी करेंगे। यही नहीं स्कूल के सभी कक्ष में दो-दो दरवाजे हैं और एयर वेंटीलेशन के लिए खिड़की और एक्झास्ट भी लगा हुआ है। हर फ्लोर पर शौचालय होने की वजह से मरीजों को एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर पर नहीं जाना पड़ेगा।

इन्हीं सुविधाओं को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर इस स्कूल को चिकित्सालय बनाया गया है। कोरोना के संक्रमित मरीजों को इसी स्कूल में भर्ती कर इलाज किया जाएगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. हरगोविंद सिंह ने बताया कि मरीजों की तादाद अधिक होने पर सेंट थामस स्कूल में मरीज भर्ती किए जाएंगे। स्कूल से अस्पताल बने सेंट थामस हास्पिटल में सारी सुविधाएं चुस्त दुरुस्त हो चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें