समस्या समाधान न होने पर परिवार के साथ धरने पर बैठा युवक
कोतवाली क्षेत्र के गांव ईशमपुर के युवक अवधेश ने अपनी जमीनी विवाद का समाधान न होने पर एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना दिया। चार साल से वह कोर्ट और अन्य स्थानों पर चक्कर काट रहा है। एसडीएम आनंद कुमार ने...
कोतवाली क्षेत्र के गांव ईशमपुर निवासी एक युवक की समस्या का समाधान न होने पर मंगलवार को एसडीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गया। बताया जाता है कि जमीनी विवाद को लेकर बीते चार साल से कोर्ट कचहरी जनता दरबार चकबंदी न्यायालय समेत चक्कर काट रहा है, लेकिन उसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के गांव ईशमपुर निवासी अवधेश पुत्र कल्यान ने बताया कि गांव में मेरी जमीन है। बीते सालों में हुई चकबंदी के दौरान नकशे के विरुद्ध अधिकारियों की लापरवाही के चलते यह जमीन चकरोड व नाली की जमीन नाप कर दी गई। एसडीएम मौके पर पहुंच गए और पीड़ित परिवार से बात कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। एसडीएम आनंद कुमार कठारिया ने बताया कि परिवार से बातचीत की जा जाएगी जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।