गंगा स्नान के दौरान युवक डूबा, तलाश जारी
Sambhal News - गंगाघाट राजघाट पर स्नान के दौरान कुलदीप (24) का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया। साथी अभिषेक ने शोर मचाया, लेकिन गोताखोरों की तलाश के बावजूद युवक का पता नहीं चल सका। प्रशासन ने एसडीआरएफ की...

गंगाघाट राजघाट पर मंगलवार को स्नान करने आए दो दोस्तों में से एक युवक का पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया। जिससे वह गंगा में डूब गया। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय गोताखोर उसकी तलाश में जुट गए लेकिन खबर लिखे जाने तक युवक का पता नहीं चल सका था। पुलिस- प्रशासनिक अफसर भी मौके पर पहुंचे। गोताखोर देर रात तक युवक की तलाश करने में जुटे रहे। प्रशासन ने सर्च ऑपरेशन के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया है। मंगलवार को जनपद बदायूं के थाना इस्लामनगर के गांव सिटोली निवासी कुलदीप (24) पुत्र नरेंद्र और अभिषेक (22) पुत्र योगेंद्र यादव गंगा स्नान के लिए राजघाट पहुंचे थे। स्नान के दौरान कुलदीप पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में चला गया, जिससे वह डूबने लगा। साथी अभिषेक ने शोर मचाया तो आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों ने कुलदीप की तलाश शुरू की, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम गुन्नौर दीपक चौधरी, सीओ गुन्नौर दीपक तिवारी, कोतवाल गुन्नौर अखिलेश कुमार प्रधान और चौकी इंचार्ज बबराला विशाल शर्मा मौके पर पहुंचे। गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश जारी है। कोतवाल अखिलेश कुमार प्रधान ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम मुरादाबाद से बुलाई गई है। जो जल्द ही सर्च ऑपरेशन शुरू करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।