Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsYouth Creates Ruckus at SDM Office Over Birth Certificate in Sambhal

जन्म प्रमाण पत्र बनवाने आए युवक ने किया हंगामा

Sambhal News - संभल के एसडीएम कार्यालय में एक युवक ने जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के दौरान हंगामा कर दिया। युवक ने कार्यालय के कर्मचारियों पर रुपये मांगने का आरोप लगाया। हंगामे के चलते एसडीएम ने पुलिस को बुलाया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 10 Jan 2025 02:00 AM
share Share
Follow Us on

संभल के एसडीएम कार्यालय में गुरुवार को जन्म प्रमाण पत्र बनवाने आए एक युवक ने हंगामा कर दिया। युवक के हंगामा करने पर मामला गरमा गया। हंगामा होने पर एसडीएम ने पुलिस को सूचना देकर युवक को हिरासत में लेकर मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। क्षेत्र के गांव पनसुखा मिलक निवासी सत्यपाल गुरुवार को बेटे का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए एसडीएम कार्यालय आया था। एसडीएम कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि युवक ने कार्यालय में हंगामा शुरू कर दिया। कर्मचारियों ने उसे शांत करने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना और माहौल गर्माता चला गया। हंगामा के दौरान एसडीएम वंदना मिश्रा कोर्ट में बैठी थी। हंगाम होते देख उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने हंगामा कर रहे युवक को हिरासत में ले लिया और मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया। हालाकि युवक ने कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी पर रुपये मांगने का आरोप लगाते हुए कहा कि जन्म प्रमाण पत्र के नाम पर कर्मचारी रुपये की मांग कर रहा था। एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि कोर्ट चल रहा था। तभी एक युवक हंगामा करने लगा। पुलिस के द्वारा युवक को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें