Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsYouth Assaults College Student in Public Over Obscenity Incident

छात्रा से मारपीट करने वाले को लोगों ने धुना

Sambhal News - कोतवाली के स्टेशन रोड पर एक युवक ने बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा के साथ अश्लीलता की और विरोध करने पर उसकी पिटाई की। राहगीरों ने युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। छात्रा ने बताया कि युवक उसे लंबे समय...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 11 Jan 2025 01:33 AM
share Share
Follow Us on

कोतवाली के स्टेशन रोड भगत सिंह चौक के पास एक युवक ने छात्रा से अश्लीलता की। विरोध पर मारपीट की। जब लोगों ने देखा तो युवक की पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है। कोतवाली के एक गांव निवासी युवती यहां एक कालेज में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा है। छात्रा का सोशल मीडिया के माध्यम से अमरोहा निवासी एक युवक से परिचय हो गया। युवक शुक्रवार को छात्रा से चन्दौसी में मिलने के लिए यहां आ पहुंचा। वहां पहुंची छात्रा से उसने बातचीत के दौरान थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। जब राहगीरों ने एक छात्रा की पिटाई करते देखा तो उन्होंने युवक को पकड़कर पीट दिया। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक रेनू सिंह मौके पर पहुंच गईं। वह दोनों को पकड़कर कोतवाली ले आई। छात्रा ने बताया कि युवक काफी दिन से परेशान कर रहा था और उसका मोबाइल हैंग कर आपत्तिजन वीडियो व फोटो डाल रहा था। उसका कहना था कि युवक उस पर शक करता है कि वह किसी और से बात करती है। इसी को लेकर पिटाई कर रहा था। प्रभारी निरीक्षक रेनू सिंह ने बताया कि छात्रा को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। आरोपी युवक के खिलाफ अश्लीलता करने में केस दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें