Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsYoung Woman Defies Family Stands by Her Love in Controversial Panchayat Incident

पंचायत में प्रेमी का हाथ थामने वाली युवती को पुलिस ने भेजा बाल कल्याण समिति

Sambhal News - कैलादेवी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती ने पंचायत में अपने प्रेमी का हाथ थामकर उसके घर जाने का निर्णय लिया। इसके बाद उसके परिजन उसे थाने ले गए। पुलिस ने युवती को बाल कल्याण समिति भेजा और उसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 13 Jan 2025 02:30 AM
share Share
Follow Us on

कैलादेवी थाना क्षेत्र के एक गांव में पंचायत में प्रेमी का हाथ थामकर उसके घर पहुंचने वाली युवती को रविवार को उसके परिजन लेकर थाने पहुंचे। जहां से पुलिस ने युवती को बाल कल्याण समिति भेज दिया जबकि प्रेमी युवक का शांतिभंग की कार्रवाई कर चालान कर दिया। दूसरे दिन यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक का पड़ोस की युवती से कई वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। सालभर पहले युवती के परिजनों ने दोनों को एक साथ पकड़ा था, तो युवक के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था। युवक जेल से छूटकर आया तो युवती का प्रेम और प्रगाढ़ हो गया। युवक को परिजनों ने बाहर भेज दिया लेकिन युवती भी परिवार को लेकर उसी क्षेत्र में पहुंच गई। कुछ दिन पहले युवती और युवक गांव में आए थे, मामले को निपटाने के लिए शनिवार को गांव में पंचायत बैठाई, तो पुलिस भी पहुंच गई। युवती ने भरी पंचायत में कहा कि वह प्रेमी के साथ रहेगी, जिस पर युवती के दादा ने उसका हाथ प्रेमी के हाथ में थमाकर प्रेमी के साथ भेज दिया था। रविवार को परिजन युवती को लेकर थाने पहुंचे, जहां से पुलिस ने उसे बाल कल्याण समिति भेज दिया जबकि उसके प्रेमी के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई कर चालान कर दिया। थाना प्रभारी राजीव मलिक ने बताया कि लड़की नाबालिग है, ऐसे में उसे सोमवार को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर बयान दर्ज कराए जाएंगे। उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी जबकि युवक का शांतिभंग में चालान कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें