ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत
Sambhal News - शुक्रवार को अलिगढ़-बरेली रेल मार्ग पर 42 वर्षीय तेजराम की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, वह खेत पर पानी लगाने के लिए घर से निकला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के...

ट्रेन की चपेट में आकर शुक्रवार की दोपहर युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी लेते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजन भी पहुंच गए। परिजनों के मुताबिक युवक खेत पर पानी लगाने की बात कहकर घर से निकला था। शुक्रवार को अलीगढ़-बरेली रेल मार्ग पर बहजोई-बबराला के बीच गांव जैतपुर की मढैय्या के निकट 42 वर्षीय युवक तेजराम पुत्र सतराम निवासी गांव जैतपुर की मढैय्या अलीगढ़-बरेली पैंसेजर ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर उप निरीक्षक कपिल कुमार मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी लेते हुए शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
वहीं रेलवे पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना को लेकर जानकारी ली। परिजनों के मुताबिक रेल मार्ग के निकट ही तेजराम के खेत हैं। शुक्रवार को पूर्वाहृन साढ़े ग्यारह बजे करीब घर से खेत पर पानी लगाने की बात कहकर निकला था। प्रभारी निरीक्षक हरीश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।