आहुतियां देकर आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए की प्रार्थना
Sambhal News - वैश्य महासभा ने रविवार को मोहल्ला कोटपूर्वी स्थित गौरी सहाय मंदिर में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए 28 लोगों की आत्मा की शांति के लिए यज्ञ का आयोजन किया। इस अवसर पर लोगों ने मृतकों...

वैश्य महासभा संभल के तत्वावधान में रविवार को मोहल्ला कोटपूर्वी स्थित गौरी सहाय मंदिर में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए 28 लोगों की आत्मा की शांति के लिए यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने आहूतियां देकर ईश्वर से मृतकों की आत्मी की शांति के लिए दुआ की। वैश्व महासभा द्वारा रविवार को गौरी सहाय मंदिर में यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं व पुरुषों ने संयुक्त रूप से आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति लिए आहूतियां दी। जिसमें संयुक्त रूप से लोगों ने भारत सरकार से आतंकवादियों के खात्मे को लेकर कठोर से कठोर कदम उठाने की अपील। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को पनाह देने वाले पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को भी सख्त संदेश दिया जाए। जिससे की उसे भी सबक मिल सके। इस समय पूरा देश सरकार से आतंकवादियों को समाप्त करने की मांग कर रहा है। यह लोग बेगुनाह लोगों को निशाना बना रहे हैं। इस दौरान संजय गुप्ता,अजय गुप्ता, शोभित गुप्ता, अजय अग्रवाल, वीरेन्द्र कुमार गुप्ता, अमर रस्तोगी, कुलदीप ऐरन, मनोज गुप्ता, सचिन गुप्ता आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।