Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsWorker Dies in Sugar Mill Accident Family in Mourning

मिल में चेन में फंसने से मजदूर की मौत, परिवार में कोहराम

Sambhal News - गुरुवार को एक चीनी मिल में काम करते समय मजदूर विक्की की चैन में फंसने से मौत हो गई। परिजनों को इस हादसे की सूचना मिलने पर कोहराम मच गया। अन्य मजदूरों ने उसे बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन वह गंभीर...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 28 Feb 2025 04:16 AM
share Share
Follow Us on
मिल में चेन में फंसने से मजदूर की मौत, परिवार में कोहराम

थाना क्षेत्र के एक मिल में में गुरुवार को चीनी की पैकिंग करते समय चैन में आने से मजदूर की मौत हो गई। मजदूर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। असमोली निवासी विक्की पुत्र ऋषिपाल सैनी क्षेत्र की एक चीनी मिल में चीनी पैकिंग करने का काम करता था। गुरुवार सुबह वह घर से चीनी मिल में काम करने के लिए गया था। शाम के समय मजदूर चीनी के पैकेटों की पैकिंग कर रहा था। तभी अचनाक से उसका कपड़ा चैन में फंस गया। मजदूर को चैन में फंसा देख अन्य मजदूरों ने चैन को बंद कराया और मजदूर को बाहर निकाला। लेकिन जब तक वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में मजदूर को उपचार के लिए मुरादाबाद ले गए। जहां मजदूर को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। मजदूर की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी राजीव मलिक ने बताया कि चीनी मिल में चैन में फंसने से मजदूर की मौत की सूचना मिली थी। उसके बाद दरोगा को मुरादाबाद के अस्पताल भेज दिया। अब परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें