प्राचीन चामुंडा मंदिर की भूमि से कब्जा हटवाने की मांग
Sambhal News - महिलाओं ने मोहल्ला महमूद खां सराय में प्राचीन चामुंडा मंदिर पर अवैध कब्जे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रशासन से मंदिर को कब्जा मुक्त कराने की मांग की। पुलिस ने स्थिति को संभाला, लेकिन...
शहर के मोहल्ला महमूद खां सराय में बीते दिनों महिलाओं ने प्राचीन चामुंडा मंदिर पर अवैध कब्जे को लेकर हंगामा करते विरोध प्रदर्शन किया था। महिलाओं ने प्रशासन से प्राचीन मंदिर को कब्जा मुक्त कराने की मांग की थी। हालाकि पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन मंदिर को कब्जा मुक्त नहीं कराया गया था। बुधवार को मोहल्ले के लोग एकत्र होकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे और प्राचीन चामुंडा मंदिर को कब्जा मुक्त कराने को लेकर शिकायती पत्र दिया। जिसमें लोगों ने कहा कि मोहल्ला महमूद खां सराय में प्राचीन चामुंडा मंदिर के रास्ते व भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। उन्होंने एसडीएम से चामुंडा मंदिर के लिए रास्ता व भूमि से अवैध कब्जा हटाने की मांग की। इस दौरान जीतू, लतारानी, रोहताश, वीर सिंह, अजय, राकेश, अतुल, मनोज, लक्ष्मी, शिवम आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।