Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsWomen Protest Against Illegal Occupation of Ancient Chamunda Temple

प्राचीन चामुंडा मंदिर की भूमि से कब्जा हटवाने की मांग

Sambhal News - महिलाओं ने मोहल्ला महमूद खां सराय में प्राचीन चामुंडा मंदिर पर अवैध कब्जे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रशासन से मंदिर को कब्जा मुक्त कराने की मांग की। पुलिस ने स्थिति को संभाला, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 9 Jan 2025 01:50 AM
share Share
Follow Us on

शहर के मोहल्ला महमूद खां सराय में बीते दिनों महिलाओं ने प्राचीन चामुंडा मंदिर पर अवैध कब्जे को लेकर हंगामा करते विरोध प्रदर्शन किया था। महिलाओं ने प्रशासन से प्राचीन मंदिर को कब्जा मुक्त कराने की मांग की थी। हालाकि पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन मंदिर को कब्जा मुक्त नहीं कराया गया था। बुधवार को मोहल्ले के लोग एकत्र होकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे और प्राचीन चामुंडा मंदिर को कब्जा मुक्त कराने को लेकर शिकायती पत्र दिया। जिसमें लोगों ने कहा कि मोहल्ला महमूद खां सराय में प्राचीन चामुंडा मंदिर के रास्ते व भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। उन्होंने एसडीएम से चामुंडा मंदिर के लिए रास्ता व भूमि से अवैध कब्जा हटाने की मांग की। इस दौरान जीतू, लतारानी, रोहताश, वीर सिंह, अजय, राकेश, अतुल, मनोज, लक्ष्मी, शिवम आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें