प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितताओं के खिलाफ प्रदर्शन
Sambhal News - गांव गुमसानी की महिलाओं ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में भ्रष्टाचार के खिलाफ पंचायत घर पर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि पात्र परिवारों को योजना का लाभ नहीं...

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में गंभीर अनियमितताओं को लेकर गांव गुमसानी की महिलाओं ने मंगलवार को पंचायत घर पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने ग्राम सचिव व ब्लॉक स्तर के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सचिव होश में आओ, हमारी मांग पूरी करो के नारे लगाए। ग्रामीण महिलाओं ने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र सौंपते हुए बताया कि पात्र परिवारों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके कच्चे घरों की छतें लकड़ी और मिट्टी की बनी हुई हैं, जो बारिश के समय टपकने लगती हैं और गिरने का खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि वे दिहाड़ी मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करती हैं और पक्के मकान के लिए पूरी तरह से सरकार की इस योजना पर निर्भर हैं। महिलाओं ने आरोप लगाया कि गांव की 10,000 की जनसंख्या में से 7,000 मतदाता हैं, लेकिन अब तक सिर्फ 10 प्रतिशत गरीबों के घरों का ही सर्वे किया गया है। भ्रष्टाचार के चलते केवल उन लोगों को योजना में शामिल किया गया, जिन्होंने दलाली के माध्यम से पैसे दिए। 100 से अधिक गरीब, विधवा और विकलांग परिवारों को जानबूझकर इस योजना से बाहर रखा गया। महिलाओं ने प्रशासन से जल्द से जल्द निष्पक्ष जांच कर पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ देने की मांग की। विरोध प्रदर्शन में सुशीला, मालती, शशि, पूनम, कमलेश, प्रियंका, राजमाला, धर्मवती, नीरज, सरोज, ममता, रेखा रानी, लीची रानी सहित कई महिलाएं मौजूद रहीं। प्रदर्शन के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।