देवरी औरंगाबाद में पुष्टाहार वितरण में अनियमितता पर भड़के लाभार्थी
Sambhal News - विकासखंड पंवासा के ग्राम पंचायत सिसौना में महिलाओं ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और बाल विकास विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। महिलाओं का आरोप है कि गर्भवती महिलाओं और बच्चों को पुष्टाहार नहीं मिल रहा है।...

विकासखंड पंवासा की ग्राम पंचायत सिसौना के मजरा देवरी औरंगाबाद में शुक्रवार को महिलाओं ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और बाल विकास विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रही महिलाओं का आरोप है कि गांव में गर्भवती महिलाओं और बच्चों को सरकार की ओर से मिलने वाला पुष्टाहार वितरित ही नहीं किया जा रहा है। महिलाओं ने आरोप लगाया कि स्वयं सहायता समूह द्वारा प्राप्त पुष्टाहार को आंगनबाड़ी केंद्र पर न ले जाकर अपने घरों में रख लिया जाता है, जिससे पात्र लाभार्थी वंचित रह जाते हैं। उन्होंने कहा कि कई बार सीडीपीओ नीता सैनी को लिखित शिकायतें दी जा चुकी हैं, और जिला कार्यक्रम अधिकारी को फोन पर भी अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
गांव की सत्यवती, राधा, छोटी, शीला, दुर्वेश देवी, मंजू देवी, गीत देवी, कविता, सुधा, क्रांति, भगवान देवी, कमलेश, सीमा और अन्य महिलाओं ने मिलकर विरोध जताया और मांग की कि दोषी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व समूहों पर सख्त कार्रवाई हो। जिला कार्यक्रम अधिकारी महेश कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली है कि सिसौना में पुष्टाहार वितरण में गड़बड़ी हुई है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्वयं सहायता समूह केंद्र पर पुष्टाहार उपलब्ध नहीं करा रहे हैं। इसकी जानकारी एनआरएलएम विभाग को दी जाएगी और जांच कराकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।