मेहंदी प्रतियोगिता में महक रही प्रथम
Sambhal News - गौशाला रोड पर उजाला एरिया लेवल फेडरेशन द्वारा महिलाओं के लिए तीन महीने का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। शुक्रवार को मेहंदी प्रतियोगिता हुई, जिसमें महक ने पहला स्थान प्राप्त किया। शिविर में सिलाई और...
गौशाला रोड स्थित एक आवास में उजाला एरिया लेवल फेडरेशन शहर मिशन प्रबंधन इकाई सीएमएमयू डूडा के तत्वावधान में महिलाओं के लिए तीन माह का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें शुक्रवार को मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन कराया। प्रतियोगिता में महक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। आयोजित प्रशिक्षण शिविर में महिलाओं व युवतियों को सिलाई, ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। एक माह पूरा होने पर मेहंदी प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें महक ने प्रथम, शशि ने द्वितीय व अंशिका ने प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में योगिता कोहली, पूनम अरोरा, अनु गांधी व गुंजन बत्रा शामिल रही। जिन्होंने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। जबकि अध्यक्ष आरती शर्मा ने निर्णायक मंडल को सम्मानित कर उनका आभार जताया। इस दौरान मीनू थरेजा, अनु राघव, प्रियंका सिंह, अनु राघव, नीरज, रिंकी, कमला शर्मा, नेहा आदि मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।