मांगों को लेकर समिति की महिलाओं ने विधायक सौंपा ज्ञापन
Sambhal News - विशिष्ट कारसपोडेन्ट महिला उत्थान समिति ने सपा विधायक पिंकी यादव को ज्ञापन सौंपकर 75 हजार सपोर्ट फंड माफ करने और मानदेय बढ़ाने की मांग की। समिति ने ओडी अकाउंट खोलने, आधार करेक्शन और शासनादेशों के पालन...
विशिष्ट कारसपोडेन्ट महिला उत्थान समिति के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को गांव फरीदपुर खुशहाल में सपा विधायक पिंकी यादव को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा जो 75 हजार सपोर्ट फंड दिया गया था उसे पूरी तरह से माफ किया जाए। बीसी सखियों की इतनी आमदनी नहीं होती है जो इन कर्ज की भरपाई कर सकें। हम लोगों का मानदेय बढ़ाकर स्थाई किया जाए। जिससे हम लोगों की आजीविका चल सके। उन्होंने कहा कि हम लोगों का खाता नजदीकी राष्ट्रीयकृत बैंक में सेक्शन 194 एन के तहत ओडी अकाउंट खोला जाए और बहनों को आधार करेक्शन तथा नए आधार बनाने की आईडी प्रदान की जाए। जिससे हम सबकी आए बढ़ सके। शासन के द्वारा जितने भी शासनादेश जारी किए गए हैं उन सब को जमीन पर शत प्रतिशत पालन कराया जाए। डिवाइस वापस करके इस पेज से लैपटॉप दिया जाए। जिससे अन्य कार्य करके आम आदमी को बढ़ावाया जा सके। सरकार के द्वारा जो मानदेय रखा गया है उसे तत्काल ई-सखियों के खाते में भेजा जाए। इस दौरान समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।