Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsWoman Chooses Lover Over Husband and Kids in Shocking Village Case

पति को छोड़ प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी महिला

Sambhal News - एक गांव में एक महिला ने अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ जाने का फैसला किया। उसने अपने बच्चों की परवाह न करते हुए तलाक की इच्छा जताई। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की, लेकिन महिला अपने...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 21 Feb 2025 02:04 AM
share Share
Follow Us on
पति को छोड़ प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी महिला

थाना क्षेत्र के एक गांव में अजीबो-गरीब मामला सामने आया। यहां तीन बच्चों की मां अपने पति को छोड़ गांव के ही चार बच्चों के पिता के साथ जाने की जिद पर अड़ गई। मामला बढ़ने पर दोनों पक्ष थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने घंटों तक समझाने का प्रयास किया लेकिन, महिला अपने फैसले पर अडिग रही। महिला के पति और परिजनों ने उसे काफी समझाने की कोशिश की कि वह अपने बच्चों का ख्याल रखे और घर लौट आए, लेकिन उसने अपने आशिक के साथ जाने का फैसला किया और पति से तलाक लेने की बात कही। वहीं, प्रेमी के परिवार वालों ने भी उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन दोनों ही अपने फैसले पर अडिग रहे। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया और मामले को सुलझाने का प्रयास कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें