सिरसी में बारिश के बावजूद कुएं की खोदाई का कार्य जारी
Sambhal News - नगर पंचायत सिरसी के वार्ड 6 में जल संरक्षण के लिए कुएं की खोदाई का कार्य बारिश के बीच जारी है। इसका उद्देश्य अतिक्रमण मुक्त कुएं के माध्यम से जल स्तर को बढ़ाना और पानी की समस्या का स्थायी समाधान...
नगर पंचायत सिरसी के वार्ड नंबर 6, मोहल्ला चौधरियन में जल संरक्षण के उद्देश्य से कुएं की खोदाई का कार्य बारिश के बीच भी जारी है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य अतिक्रमण मुक्त कुएं के माध्यम से जल स्तर को बढ़ाना और पानी की समस्या का स्थायी समाधान प्रदान करना है। ईओ डा. मणिभूषण तिवारी ने बताया कि कुएं को अतिक्रमण से मुक्त कराकर इसके जल भंडारण क्षमता को बढ़ाया जा रहा है। अतिक्रमण हटाने से जल स्तर में सुधार होने की संभावना है, जिससे आने वाले समय में पानी की समस्या कम होगी। कुएं के ऊपर सुरक्षा जाली लगाने का प्रावधान है, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके और जल स्रोत को स्वच्छ रखा जा सके। कुएं को स्वच्छ और संरक्षित रखकर इसे स्थायी जल स्रोत के रूप में विकसित किया जाएगा। नगर पंचायत प्रशासन ने स्थानीय निवासियों से अपील की है कि वे इस कार्य में सहयोग करें और जल संरक्षण के इस प्रयास को सफल बनाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।