Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलViral Video Leads to Police Action Against Youth for Animal Cruelty in Rajpura

गौवंश का थन काटने के मामले में मुकदमा दर्ज

रजपुरा में एक वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने दो अज्ञात युवकों के खिलाफ गोवंश के थन काटने का मामला दर्ज किया है। घटना की सूचना गोरक्षक दल ने दी थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए जांच शुरू की है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 2 Oct 2024 01:37 AM
share Share

रजपुरा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत में सोमवार को गोवंश का थन काटने का वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने दो अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर युवकों की तलाश शुरू कर दी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल में दो युवक छुट्टा गोवंश को बांधकर थन काटते नजर आ रहे। सौधन गोरक्षक दल के कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगालकर मामले की जांच में जुट गई। गवां निवासी सोमपाल शर्मा पुत्र बनवारी लाल शर्मा ने घटना में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने दो अज्ञात युवकों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी अमरपाल सिंह ने बताया कि दोनों युवकों को जल्द तलाश कर जेल भेजा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें