Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsViolent Dispute Erupts Over Land Issue in Gumsani Village

जमीन विवाद को लेकर मारपीट, जान से मारने की धमकी देकर फरार हुए आरोपी

Sambhal News - गांव गुमसानी में मंगलवार रात एक विवाद हिंसक हो गया। रंजीत पर जमीन के झगड़े को लेकर कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से हमला किया। रंजीत की पत्नी मोनिका भी बचाव में आईं, लेकिन आरोपियों ने उन्हें भी पीटा। घटना...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 16 Jan 2025 02:46 AM
share Share
Follow Us on

थाना क्षेत्र के गांव गुमसानी में मंगलवार देर शाम एक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। गांव निवासी रंजीत अपने घर के बाहर खड़े थे, तभी गांव के ही एक व्यक्ति के भाई और भतीजे वहां पहुंचे और जमीन से जुड़े झगड़े को लेकर गाली-गलौज करने लगे। जब रंजीत ने इसका विरोध किया, तो उन्होंने लाठी-डंडों से रंजीत पर हमला कर दिया। शोर सुनकर रंजीत के स्वजन मौके पर पहुंचे। स्थिति को शांत कराने आई उनकी पत्नी मोनिका के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। जब अन्य लोग बचाव के लिए वहां पहुंचे, तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए। घायल रंजीत और उनके स्वजन थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रंजीत को उपचार के लिए अस्पताल भेजा और उनकी तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें