गोबर डालने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, आठ पर मुकदमा दर्ज
Sambhal News - धनारी थाना क्षेत्र के गांव उधरनपुर में गोबर डालने को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी हुई, जो लाठी-डंडों से मारपीट में बदल गई। इस घटना में तीन लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज...

धनारी थाना क्षेत्र के गांव उधरनपुर अजमत नगर में गोबर डालने को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला लाठी-डंडों से मारपीट तक पहुंच गया। घटना में दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर चार-चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव निवासी उमेश पुत्र लटूरी और राजेश के परिवार के बीच गोबर डालने को लेकर कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई। इस दौरान लाठी-डंडों से मारपीट हुई, जिसमें उमेश और उसका भाई घायल हो गए। उमेश ने आरोप लगाया कि राजेश, अजयपाल, काली पुत्र राजवीर और मोहरसिंह पुत्र महावीर ने घर में घुसकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। वहीं, ओमवती पत्नी जगपाल ने तहरीर दी कि लटूरी पुत्र रोहन सिंह, उमेश, महेश और धीरेन्द्र पुत्र लटूरी ने लाठी-डंडों से हमला कर उन्हें घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। थाना पुलिस ने झगड़े में घायल उमेश, उसके भाई और ओमवती को मेडिकल के लिए भेजा। साथ ही, उमेश की तहरीर पर राजेश, अजयपाल, काली और मोहरसिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। वहीं, ओमवती की तहरीर पर लटूरी, उमेश, महेश और धीरेन्द्र के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।