Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsViolent Clash at Pandit Maharajji Ashram Sadhu Attacks Villagers Over Temple Control

पुलिस ने फरसा से हमला करने वाले साधू साध्वी को भेजा न्यायालय

Sambhal News - गांव इटुउआ के पंडित महाराजजी आश्रम में साधु विवेकानंद दास और साध्वी निरंजनी ने हंगामा खड़ा कर दिया। जब ग्रामीण मंदिर की सफाई के लिए पहुंचे, तो साधु ने ग्राम प्रधान पर हमला किया। साध्वी ने महंत रामदास...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 9 Feb 2025 01:20 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस ने फरसा से हमला करने वाले साधू साध्वी को भेजा न्यायालय

कोतवाली क्षेत्र के गांव इटुउआ के नजदीक स्थित पंडित महाराजजी आश्रम में बीते दो सालों से डेरा जमाए बैठे साधु विवेकानंद दास और साध्वी निरंजनी ने शुक्रवार को हंगामा खड़ा कर दिया। जब ग्रामीण और पूर्व महंत ओमगिरी व रामदास मंदिर की साफ-सफाई को लेकर पहुंचे, तो साधु विवेकानंद दास आग बबूला हो गया और ग्राम प्रधान वेदपाल पर फरसा लेकर हमला करने दौड़ पड़ा। जब महंत रामदास बीच-बचाव करने आए, तो साध्वी निरंजनी ने उन पर फरसा से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही बेहोश हो गए। घटना के बाद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घायल साधु रामदास को गुन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने के चलते उसे रेफर कर दिया गया। ग्राम प्रधान वेदपाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि आरोपी साधु और साध्वी दो साल से मंदिर पर कब्जा जमाए हुए थे और श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना करने से रोकते थे। वे पूजा के बदले पैसों की मांग करते थे और ना देने पर उन्हें मंदिर में घुसने नहीं देते थे। ग्रामीण भी लंबे समय से इनसे परेशान थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने विवेकानंद दास और साध्वी निरंजनी को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया। घटना के बाद ग्राम प्रधान वेदपाल और ग्रामीणों ने मिलकर मंदिर में रखे आरोपी साधु-साध्वी के सामान को सुरक्षित रखवा दिया। आश्रम के कमरे को मुख्य गेट पर दीवार बनाकर सील कर दिया गया है। गुन्नौर कोतवाली प्रभारी वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है और उन्हें न्यायालय भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें