बवाल: संभल बवाल ने सैकड़ों लोगों को दिए जख्म, कारोबार पर गहरा असर
- मृतकों के घरों में पसरा मातम, दूसरे दिन वहां रहे सुरक्षा के इंतजाम, घायलों के परिजन भी हैं परेशान
दंगे में कई लोग हाथ-पैर टूटने और गंभीर चोट लगने से घायल संभल, संवाददाता
शाही जामा मस्जिद पर सर्वे के दौरान हुए बवाल ने कई परिवारों की जिंदगियों को झकझोर दिया। सोमवार को जहां मृतकों के घरों में मातम पसरा हुआ है, वहीं घायल हुए लोगों के परिजन उनके इलाज के लिए परेशान हैं। दंगे में कई लोगों के हाथ-पैर टूटने और गंभीर गुम चोट आने की खबर है। घायलों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनके इलाज का खर्च परिवारों के लिए चिंता का विषय बन गया है।
बवाल के बाद से शहर का पूरा कारोबार ठप हो गया है। प्रशासन की बार-बार अपील के बावजूद दुकानदार दुकानें खोलने से कतरा रहे हैं। खरीदारी के लिए लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे, जिससे बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। फर्नीचर से लेकर किराने तक, हर तरह के व्यापार पर बवाल का गहरा असर देखने को मिल रहा है। शहर की अस्थिर स्थिति को देखते हुए आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने संभल आना बंद कर दिया है। शहर में स्थिति सामान्य होने तक ग्रामीण अपनी जरूरतों के लिए वैकल्पिक स्थानों का सहारा ले रहे हैं। स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए शहर में भारी पुलिस फोर्स और पीएसी की तैनाती की गई है। प्रशासन लगातार शांति बनाए रखने और सामान्य जीवन बहाल करने की अपील कर रहा है। बावजूद इसके, तनाव के चलते लोग अपने घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं। प्रशासन ने नागरिकों से शांति बनाए रखने और किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।