Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsViolence Erupts Over Old Feud in Bhakarouli Maharana Pratap s Death Anniversary Celebrated

पुरानी रंजिश को लेकर युवक के साथ मारपीट

Sambhal News - भकरौली के गांव सेमला भूड़ में पुरानी रंजिश के चलते चार लोगों ने एक व्यक्ति पर लाठी-डंडे से हमला किया, जिससे वह घायल हो गया। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दी है। वहीं, बबराला में महाराणा प्रताप की...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 19 Jan 2025 06:19 PM
share Share
Follow Us on

भकरौली। धनारी थाना क्षेत्र के गांव सेमला भूड़ निवासी धीरेन्द्र पुत्र रामभरोसे ने रविवार को पुलिस को शिकायती पत्र दिया। जिसमें बताया कि वह एक बजे के करीब घर पर सो रहा था। तभी गांव के चार लोग पुरानी रंजिश को मानते हुए लाठी डंडे लेकर घर मे घुसे और मारपीट शुरू कर दी। जिससे वह घायल हो गया। चीख-पुकार सुनकर लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गये। पीड़ित पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर किया नमन

बबराला। नगर पंचायत गुन्नौर के मोहल्ला सराय में रविवार को महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि मनाई गई। जिसमें लोगों ने महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। भाजपा जिला मंत्री कुमोद वार्ष्णेय ने कहा कि महाराणा प्रतात साहसी और पराक्रमी योद्धा थे। उन्होंने कई युद्ध में अपना लोहा मनवाया। हम उनको पुण्यतिथि पर नमन करते हैं। इस दौरान हर्षित वार्ष्णेय, इंदीवर सिंह, जूलियस सीजर, राहुल कुमार, संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें