फोन पर बात करने की शिकायत पर घर में घुसकर हमला, पांच आरोपियों पर केस दर्ज
Sambhal News - धनारी थाना क्षेत्र के कीरतपुर गांव में फोन पर बात करने की शिकायत के बाद दिनेश के परिवार पर लाठी-डंडों से हमला हुआ। विकास और उसके साथियों ने दिनेश, उसकी पत्नी, मां और बहन को गंभीर चोटें पहुंचाईं।...
धनारी थाना क्षेत्र के कीरतपुर गांव में एक विवाद के चलते युवक दिनेश के घर में घुसकर मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि फोन पर बात करने की शिकायत के बाद आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला किया, जिससे दिनेश, उसकी पत्नी, मां और बहन को गंभीर चोटें आईं। पीड़ित दिनेश ने बताया कि गांव का विकास नाम का युवक फोन पर बात करता था। जब इस बारे में शिकायत की गई, तो विकास ने गाली-गलौज शुरू कर दी। दिनेश घर लौट गया, लेकिन कुछ देर बाद विकास अपने भाई रूपकिशोर, लोकेश, पिता रणवीर और दादा दरया के साथ लाठी-डंडे लेकर उसके घर पहुंचा। आरोपियों ने दिनेश के परिवार को गालियां दीं और विरोध करने पर सभी पर हमला कर दिया। इस दौरान दिनेश, उसकी पत्नी, मां और बहन को चोटें आईं। शोर सुनकर गांववाले मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया। आरोपियों ने जाते समय धमकी दी कि अगर उन्हें नहीं रोका जाता, तो वे जान से मार देते। दिनेश ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने विकास, रूपकिशोर, लोकेश, रणवीर और दरया के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।