पुलिस और भीड़ में झड़प, पथराव और फायरिंग से मचा हड़कंप
संभल की शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान अचानक हजारों की भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और हवाई फायरिंग की। दंगाईयों ने पथराव और फायरिंग की, जिससे...
संभल की शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान रविवार सुबह अचानक हजारों की भीड़ इकट्ठा हो गई। प्रशासनिक टीम के साथ मौजूद पुलिस अफसरों ने भीड़ को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन मामला बिगड़ गया। भीड़ ने पुलिस पर पथराव व फायरिंग शुरू कर दी। जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। पथराव की घटना के बीच पुलिस ने मोर्चा संभाला और भीड़ को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। दंगाई गलियों में भागते, लेकिन तुरंत संगठित होकर फिर से हमला कर देते। इस दौरान कुछ उपद्रवियों ने फायरिंग की, और मस्जिद के बाहर खड़ी दो कार और बाइकों में आग लगा दी जिससे स्थिति और गंभीर हो गई। सर्वे टीम के जाने के बाद भीड़ और उग्र हो गई। करीब ढाई घंटे तक पुलिस और भीड़ के बीच झड़प होती रही। स्थिति बेकाबू होते देख पुलिस ने हवाई फायरिंग की, जिससे दंगाई पीछे हटने को मजबूर हुए। इसके बाद धीरे-धीरे हालात पर काबू पाया गया। इधर प्रशासन सब कुछ सही कर पाती कि लोगों ने नखासा चौराहे पर हंगामा करना शुरू कर दिया। पुलिस पहुंची तो वहां भी पथराव शुरू कर दिया। पूरे दिन पुलिस लोगों से जूझती रही। झड़प के बाद पूरे इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। प्रशासन ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।