ग्रामीणों ने लेखपाल लगाया अवैध वसूली का आरोप, प्रदर्शन
मऊभूड़ के ग्रामीणों ने रविवार को लेखपाल के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए लेखपाल को हटाने की मांग की। उन्होंने बताया कि लेखपाल खसरा और विरासत दर्ज कराने के लिए सुविधा...
तहसील क्षेत्र के गांव मऊभूड़ के ग्रामीणों ने रविवार को गांव में लेखपाल के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। लेखपाल पर अवैध वसूली के आरोप लगाते हुए गांव से हटाने की मांग। आरोप लगाया कि खसरा, विरासत दर्ज कराने के लिए सुविधा शुल्क की मांग करता है। नहीं देने पर काम नहीं करता और फर्जी मुकदमे में फंसाने की भी धमकी देता है। लेखपाल के रवैया से ग्रामीण काफी परेशान हैं। प्रदर्शन करने वालों में रामचरण सिंह, रामभरोसे, अमरजीत, सफीक, रफीक, पूनम, सत्यवती, श्यामकली, वाला, वीरवती, अकरम, अंसार, इसाक खान, नन्हे, इकबाल, भूरे, दलवीर सिंह, कल्लू, रामकिशोर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।