ग्राम प्रधान पर लगाया विकास कार्य न कराने का आरोप, प्रदर्शन
ग्राम निरयावली में बुधवार को ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर विकास कार्य न कराने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने गंदगी, रास्तों की खराब स्थिति और नालियों की सफाई न होने की शिकायत की।...
विकास खंड पवांसा के गांव निरयावली में बुधवार को ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर विकास कार्य न कराने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि प्रधान गांव में विकास कार्य नहीं करा रहे हैं। गांव में गंदगी पसरी हुई है। रास्तों पर निकलना मुश्किल हो रहा है। प्रधान द्वारा नालियों की सफाई नहीं कराई गई है। घरों से निकलने वाला पानी रास्ते में जमा हो जा रहा है। आये दिन बाइक सवार और स्कूल जाते समय बच्चे गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं। कई बार ब्लाक के अधिकारियों और ग्राम प्रधान से सफाई के लिए कहा गया है, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है। गांव के रास्तों को भी सही नहीं कराया गया है। जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। गंदगी की वजह से बीमारी फैलने का भय बना हुआ है।
इस दौरान उमेश, मोहन लाल सैनी, ओमपाल सैनी, जयराम, मित्रपाल सैनी, नेत्रपाल सिंह, ऋषिपाल सिंह, चरण सिंह, हरि सिंह, ओंकार, यादराम, ओमवती, प्रेमवती, इंद्रावती, रामबेटी, सुनीता, कविता आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।