फोटो::गांव नाधौश में एक साथ देखे गए तीन जानवर, ग्रामीणों का दावा तीनों भेड़िए
-शनिवार की देर शाम कुत्ते पर किया हमला, ग्रामीणों ने दौड़ाया-भेड़िए होने की सूचना से ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग की टीम नहीं पहुंचीबहजोई, संवाददाता। गा
-शनिवार की देर शाम कुत्ते पर किया हमला, ग्रामीणों ने दौड़ाया -भेड़िए की सूचना से ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग है बेफिक्र
बहजोई, संवाददाता।
गांव श्यौराजपुर की मढैय्या के बाद नाधौश में एक साथ तीन जानवर देखे गए। ग्रामीणों का दावा है कि तीनों जानवर भेड़िए ही थे। शनिवार की देर शाम गांव में एक जानवर ने कुत्ते पर हमला भी किया था। ग्रामीणों के दौड़ाने पर जानवर खेतों की ओर भाग गया। भेड़िए की सूचना मिलने पर गांव के लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं, पूरे मामले में वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंच सकी। इस पर ग्रामीण रात भर जागकर सुरक्षा कर रहे हैं।
कोतवाली क्षेत्र के गांव नाधौश निवासी बुजुर्ग सोमपाल कश्यप ने बताया कि वह शनिवार की सुबह अपने खेत की ओर जा रहे थे। रास्ते में उनको तीन जानवर दिखाई दिए। इसके बाद वह घबरा गए और गांव की ओर भाग खड़े हुए। तीनों जानवर भेड़िए ही थे। इसके बाद शनिवार की शाम आठ बजे करीब गांव के अंतिम छोर पर एक भेड़िए ने कुत्ते पर हमला कर दिया। कुत्ते की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके की ओर दौड़ पड़े। शोरगुल सुनकर जानवर खेतों की ओर दौड़ पड़ा। ग्रामीण भी लाठी-डंडे लेकर पीछे-पीछे दौड़ते रहे। ग्रामीणों ने बताया कि इस दौरान भेड़िया बाजरा के खेत में घुस गया। अंधेरा होने के चलते किसी की भी हिम्मत नहीं हुई कि वह बाजरा के खेत में घुस सके। ग्रामीणों ने पूरी रात जागकर बिताई।
वहीं, गांव नाधौश निवासी राजपाल ने बताया कि शुक्रवार को वह खेत पर बनी कोठरी में सो रहा था। सुबह चार बजे करीब उसकी कोठरी के दरवाजे पर दस्तक हुई। इस पर वह कोठरी के अंदर बने रास्ते से छत पर चढ़ गया और टॉर्च से कोठरी के बाहर देखा तो, पास ही तीन भेड़िए खड़े थे। टॉर्च की रोशनी से तीनों भाग गए। इस पर वह घबरा गया और दिन निकलने तक छत पर रहा। तीन भेड़िए की सूचना से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि सभी को हिदायत दी गई है कि कोई भी अकेले खेतों की ओर नहीं जाएगा।
--
गांव चंदनकटी व शंकरपुर में भी देखा गया जानवर
बहजोई। कोतवाली क्षेत्र के गांव शंकरपुर निवासी दिनेश कुमार ने बताया कि रविवार की शाम चार बजे करीब खेतों में घास काट रहे लोगों ने भेड़िए को देखा था। भेड़िए को देखने के बाद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस पर भेड़िया जंगल की ओर भाग गया। वहीं, शुक्रवार की रात गांव चंदनकटी मौजा निवासी हरकिशोर के घर में जानवर घुस आया था। कुत्ते के लगातार भौंकने पर उसकी आंख खुली तो, बरामदे में एक जानवर खड़ा था। उसने लाठी फटकारते हुए जानवर को भगा दिया। उसने बताया कि जानवर देखने में भेड़िया की तरह ही था। इसके बाद गांव के दूसरे घर में जानवर घुस गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।