Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलVillagers in Bhainsoda Village Cheat Ghaziabad Man Out of 51 Lakhs in Land Deal

जमीन खरीद में धोखाधड़ी: चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

असमोली थाना क्षेत्र के भैंसोड़ा गांव में ग्रामीणों ने गाजियाबाद निवासी संजीव सिंघल से 51 लाख रुपये लेकर जमीन बेचने का वादा किया, लेकिन बैनामा नहीं कराया। जब संजीव ने पैसे लौटाने की मांग की, तो उसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 19 Sep 2024 07:54 PM
share Share

असमोली थाना क्षेत्र के भैंसोड़ा गांव निवासी ग्रामीणों ने गाजियाबाद के व्यक्ति को जमीन बेचने के बदले लाखों रुपये हड़प लिए। लेकिन बैनामा नहीं कराया। पीड़ित ने रुपये वापस मांगे, तो उसे धमकाया। पीड़ित ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। गाजियाबाद के वसुंधरा इंदिरापुरम निवासी संजीव सिंघल ने अगस्त महीने में असमोली क्षेत्र के भैंसोड़ा गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह से दस बीघा जमीन खरीदने के लिए 51 लाख रुपये का भुगतान किया था। लेकिन अब आरोपी बैनामा कराने से मना कर रहे हैं और न ही रकम वापस कर रहे हैं। संजीव ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी हरीश कुमार के अनुसार, तहरीर के आधार पर भैंसोड़ा गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह और उसके तीन परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जिससे पीड़ित को न्याय मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें