Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsVillagers Boycott Polio Drops Over Cleanliness and Nutrition Issues in Maharajpur

अधिकारियों के आश्वासन पर माने ग्रामीण, बच्चों को पिलाई पोलियो ड्रॉप

Sambhal News - गांव महाराजपुर के ग्रामीणों ने गंदगी और पोषा वितरण न होने के विरोध में बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने से इनकार कर दिया। अधिकारियों के आश्वासन के बाद, ग्रामीणों ने मंगलवार को बच्चों को ड्रॉप पिलाई। गांव...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलTue, 10 Dec 2024 05:53 PM
share Share
Follow Us on

विकासखंड जुनावई के गांव पुसावली के मजरा महाराजपुर में सोमवार को ग्रामीणों ने गांव में पसरी गंदगी व पोषा वितरण न होने पर बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का वहिष्कार किया था। ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने ग्रामीणों से पोलियो ड्रॉप पिलाने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं माने। हालांकि, मंगलवार को उच्च अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई। इसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली। जुनावई ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुसावली का मजरा महाराजपुर गांव के ग्रामीणों को सरकार की योजनाों का लाभ नहीं मिल पा रहा है। स्कूल न होने की वजह से बच्चों को आस पास के गांव में स्कूल जाना पड़ता है। गांव में साफ सफाई न होने की वजह से गंदगी पसर रही है। सड़कों पर जलभराव की समस्या बनी हुई है। कई बार लोगों ने इसकी शिकायत की, लेकिन समस्याओं का समाधान नहीं हो सका। इसकी के विरोध में सोमवार को ग्रामीणों ने गांव में पोलिया ड्रॉप पिलाने पहुंची टीम से बच्चों को ड्रॉप पिलाने से इनकार कर दिया था। उसके बाद में ब्लाक स्तरीय अधिकारियों ने ग्रामीणों से बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने के लिए कहा, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पड़ अड़ रहे। मंगलवार को जिलाधिकारी के आदेश पर गांव में पहुंचे बीडीओ प्रमोद कुमार ने गांव में विकास कार्य कराने का वायदा करते हुए ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। मगर गांव के लोग उच्च अधिकारियों को गांव में बुलाने की जिद्द पर अड़े रहे। तभी मौके पर पहुंचे बाल विकास परियोजना अधिकारी आशीष पटेल ने गांव के लोगों को बताया गांव का सर्वे कराने के बाद पोषाहार आने पर गांव में प्रति माह पोषाहार का वितरण किया जाएगा। अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई। इस मौके पर हरिओम सिंह, चरन सिंह, खुशीराम, योगेंद्र, चन्द्रपाल, बनवारी, राजेंद्र, देवेंद्र, लोखी सिंह, होरी लाल, डोरी लाल आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें