चंदौसी के ग्राम कैथल में ट्रंचिंग ग्राउंड बनाने के प्रस्ताव पर भड़के ग्रामीण, प्रदर्शन
चंदौसी शहर से सटे ग्राम कैथल में नगर पालिका द्वारा ट्रंचिंग ग्राउंड बनाए जाने का प्रस्ताव भेजे जाने पर ग्राम कैथल के ग्रामीण भड़क उठे है। कैथल के ग्रामीणों ने सोमवार को एसडीएम कार्यालय पर पहुंच उनके...
चंदौसी शहर से सटे ग्राम कैथल में नगर पालिका द्वारा ट्रंचिंग ग्राउंड बनाए जाने का प्रस्ताव भेजे जाने पर ग्राम कैथल के ग्रामीण भड़क उठे है। कैथल के ग्रामीणों ने सोमवार को एसडीएम कार्यालय पर पहुंच उनके गांव में प्रिंटिंग ग्राउंड बनाए जाने का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। साथ ही उप जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा।
शहर से सटे ग्राम कैथल के दर्जनों ग्रामीण ग्राम प्रधान पुत्र प्रेम यादव के नेतृत्व में सोमवार की सुबह 11 बजे करीब तहसील मुख्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने गांव में चंदौसी नगर पालिका द्वारा ट्रंचिंग ग्राउंड बनाने का विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना था कि ट्रंचिंग ग्राउंड बनाने के लिए जिस भूमि को चिन्हित किया गया है वह गांव की आबादी के बिल्कुल करीब है। साथ ही वहां पुराना कब्रिस्तान भी है। गांव के निकट ट्रंचिंग ग्राउंड बनाने को लेकर सभी ग्रामीण विरोध में है। यदि उनके गांव में पालिका ने जबरन ट्रंचिंग ग्राउंड बनाया तो वह आंदोलन करने को बाध्य होंगे। ग्रामीणों ने जनहित में उनके गांव में ट्रंचिंग ग्राउंड नहीं बनाने की मांग की है। प्रदर्शन के दौरान दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।