नलकूप पर गए ग्रामीण ने की आत्महत्या, शव पेड़ से लटका मिला
Sambhal News - असमोली थाना क्षेत्र के सैदपुर जसकोली में जयवीर उर्फ गुड्डू ने आम के बाग में पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जयवीर शराब के आदी थे और परिजनों के मना करने...
असमोली थाना क्षेत्र में ग्रामीण ने आम के बाग में पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। ग्रामीण की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
थानाक्षेत्र के सैदपुर जसकोली में शुक्रवार शाम को 50 वर्षीय जयवीर उर्फ गुड्डू की आत्महत्या का मामला सामने आया। जयवीर शाम चार बजे खेत पर बने नलकूप पर गया था, लेकिन जब वह काफी देर तक वापस नहीं लौटा, तो परिजन उसकी खोज में खेत पर पहुंचे। नलकूप से 100 मीटर की दूरी पर महेंद्र गुप्ता के आम के बाग में जयवीर का शव पेड़ से लटका मिला।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और पुलिस भी वहां पहुंच गई। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी हरीश कुमार ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदी था। परिजनों के मना करने पर हुए विवाद के बाद उसने खेत पर जाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।