Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsVibrant Holi Celebration in Sambhal Unity Joy and Tradition Shine

सौहार्द और उल्लास के साथ मनी होली, चौपाई जुलूस रहा आकर्षण का केंद्र

Sambhal News - संभल में होली का त्योहार इस वर्ष विशेष रहा। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लोगों ने मिलकर रंग-गुलाल के साथ उत्सव मनाया। सुरक्षा व्यवस्था के चलते लोग बिना डर के होली खेल सके। सीओ अनुज चौधरी की उपस्थिति...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 16 March 2025 12:45 AM
share Share
Follow Us on
सौहार्द और उल्लास के साथ मनी होली, चौपाई जुलूस रहा आकर्षण का केंद्र

संभल में होली का त्योहार सौहार्द, उल्लास और परंपरा के रंगों से सराबोर रहा। ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहर तक, हर जगह होली का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कहीं रंग-गुलाल की बौछारें हुईं तो कहीं परंपरागत जुलूसों ने माहौल में उमंग घोल दी। शुक्रवार की सुबह शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में परंपरागत तरीके से होलिका दहन किया गया। इस अवसर पर लोगों ने एक-दूसरे के गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दीं। बच्चों और युवाओं ने सुबह से ही रंग-गुलाल और पानी की बौछारों के साथ उत्सव का आनंद लिया। संभल में इस वर्ष का होली पर्व उत्साह, उल्लास और सौहार्द का प्रतीक बना। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक सुबह से ही होली की उमंग देखने को मिली। लोगों ने परंपरागत तरीके से त्योहार का आनंद उठाया। होली के दिन सुबह से ही लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लोगों ने एक-दूसरे के गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दीं और बड़ों का आशीर्वाद लिया। बच्चों और युवाओं ने रंग-गुलाल उड़ाकर और पानी की बौछारें कर होली का आनंद उठाया। होली के पर्व पर शहर से लेकर गांव तक डीजे के धुनों पर युवा व बच्चे थिरकते दिखाई दिए। शुक्रवार को शहर के मोहल्ला कोट पूर्वी में युवाओं की टोलियों और स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ी रही। रामलीला मैदान से पारंपरिक होली की चौपाई का जुलूस धूमधाम से निकाला गया। यह जुलूस सरथल चौकी, डाकखाना रोड, टंडन तिराहा, कोतवाली के सामने गली, आर्य समाज रोड, छंगामल कोठी, खग्गू सराय तिराहा, अंजुमन तिराहा, नखासा चौराहा, मुरारी लाल की फड़, मोहल्ला ठेर, टंडन तिराहा, साहनी वाला फाटक, कल्कि मंदिर होते हुए सूर्यकुंड मंदिर पहुंचकर संपन्न हुआ। जिसमें भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल, कमलकांत तिवारी, शोभित गुप्ता, पूरन त्यागी, विष्णु सरन रस्तोगी, गोपाल शर्मा, लक्षित सिंघल, अभिषेक शर्मा, दीपक कुमार, राहुल शर्मा, कशिश कौशल आदि मौजूद रहे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की चौपाई परीक्षित मोंगिया के आवास सरथल चौकी से 10 बजे प्रारंभ हुई। जो रामलीला मैदान, गोलेश्वर मंदिर, श्री कल्कि मंदिर, सानी वाला फाटक, डाकखाना रोड, टंडन तिराहा, मोहल्ला ठेर, गंज, तेल मंडी होते हुए मोहल्ला ठेर स्थित वरिष्ठ स्वयंसेवक गोपाल अग्रवाल के यहां प्रार्थना कर संपन्न हुई। जिसमें सभी स्वयंसेवक बंधु डीजे के साथ नाचते गाते हुए आनंद लेते हुए चल रहे थे। इस दौरान आरएसएस के विभाग संचालक अरविंद अरोड़ा, विभाग प्रचारक शरद, विभाग कार्यवाह छत्रपाल, नगर खण्ड प्रचारक गगन, नगर प्रचार प्रमुख राजुल, विवेक, मनीष, मनोज आदि मौजूद रहे।

डीएम-एसपी ने किया शहर में भ्रमण

शहर में शुक्रवार को होली के पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन सुबह से मुस्तैद रहा। जिससे की किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घट सके। जिसकों लेकर पुलिस ने प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ दिनभर अलर्ट मोड पर रहा। डीएम डॉ. राजेन्द्र पैंसिया व एसपी केके बिश्नोई भी सुबह से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सड़क पर उतर गए। उन्होंने शहर में जगह जगह पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। साथ ही लोगों ने शांति पूर्वक होली खेलने की अपील की। सीओ अनुज चौधरी भी सुबह से भ्रमण करते रहे और सुरक्षा का जायजा लेते रहे।

संभल में होली जुलूस में गूंजे 'सीओ अनुज चौधरी जिंदाबाद' के नारे

संभल में शुक्रवार को होली के जुलूस के दौरान उस वक्त नया मोड़ आ गया जब लोगों ने 'सीओ अनुज चौधरी जिंदाबाद' के नारे लगाए। बता दें कि सीओ अनुज चौधरी बीते दिनों अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि जिन्हें रंग पसंद नहीं, वे घर में रहें। इस बयान को लेकर देशभर में राजनीतिक माहौल गर्म हो गया था। शुक्रवार को होली जुलूस के दौरान बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान कुछ लोगों ने सीओ अनुज चौधरी के समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी। अचानक गूंजे इन नारों से माहौल में उत्साह देखने को मिला। नारों को सुनते ही सीओ अनुज चौधरी ने स्वयं लोगों से संयम बरतने और ऐसे नारों से बचने की अपील की। उन्होंने कहा कि होली का त्योहार सौहार्द और भाईचारे का है। इसमें किसी भी प्रकार के नारेबाजी से बचना चाहिए।

बॉक्स फॉर्मेट में निकाला चौपाई जुलूस, पुलिस प्रशासन रहा अलर्ट

शहर में होली का पारंपरिक चौपाई जुलूस शुक्रवार को बॉक्स फॉर्मेट में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाला गया। जुलूस के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। जुलूस के दौरान आगे, पीछे और दोनों ओर आरएएफ, पीएसी और पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया था। जिससे किसी को कैसी भी असुविधा या समस्या का सामना न करना पड़े। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने कोई कोताही नहीं बरती। जुलूस के दौरान एएसपी श्रीश्चन्द्र और सीओ अनुज चौधरी स्वयं चौपाई में साथ चल रहे थे। दोनों अधिकारियों ने जुलूस की निगरानी करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उनकी उपस्थिति से लोगों में विश्वास और सुरक्षा का एहसास देखने को मिला।

46 साल बाद बगैर डर के उल्लास के साथ मनी होली

शहर में इस बार होली का पर्व खास बन गया। 46 वर्षों बाद पहली बार लोगों ने बिना किसी डर और संकोच के खुलकर होली खेली। लोगों ने बताया कि प्रशासन की सख्त निगरानी और बेहतरीन सुरक्षा व्यवस्था के चलते इस बार का त्योहार निडरता और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पहले होली खेलते थे, लेकिन मन में एक डर रहता था। इस बार प्रशासन की व्यवस्था के चलते हम खुलकर, बिना डर और संकोच के होली खेल सके हैं। इस बार का शांतिपूर्ण आयोजन प्रशासन की कड़ी मेहनत और सतर्कता का परिणाम है। शहर में पुलिस बल, पीएसी और आरएएफ के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे। लोगों ने पुलिस प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।