परिषदीय शिक्षकों ने बैठक कर आंदोलन की बनाई रणनीति
Sambhal News - उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन, चयन वेतनमान और पदोन्नति जैसी मांगों को लेकर बैठक की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों के लिए पुरानी पेंशन की मांग की जा रही है,...

उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले परिषदीय शिक्षकों ने बैठक कर पुरानी पेंशन समेत चयन वेतनमान, पदोन्नति आदि मुद्दे प्रमुखता से उठाए, साथ ही आंदोलन की रणनीति भी बनाई। मंगलवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष अंजीव श्रोत्रिय ने कहा कि संगठन 1 अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों के लिए लगातार पुरानी पेंशन की मांग कर रहा है, लेकिन कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है। 2015 के बाद किसी भी परिषदीय शिक्षक की पदोन्नति नहीं हुई है और न हीं जिले के अंदर स्थानांतरण किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिले के अंदर शिक्षकों का स्थानांतरण प्रक्रिया पूरी की जाए। शिक्षकों का सामूहिक बीमा 10 लाख रुपए किया जाए। चयन वेतनमान का लाभ शीघ्र दिया। इसके अलावा गर्मी को देखते हुए विद्यालय समय में परिवर्तन किया जाए। पदाधिकारी ने कहा कि शिक्षकों की 14 सूत्रीय मांगों का शीघ्र निस्तारण नहीं किया गया तो, एक मई से बीएसए दफ्तर परिसर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान जिला मंत्री लायक सिंह यादव, मुकेश कुमार गोयल, देवेश प्रताप सिंह, अनिल शर्मा, नितिन चौधरी, पूनम भारती, ब्रजकिशोर यादव, लोकेश भारद्वाज, रविंद्र अरोरा, विकास गोयल, सतीश यादव, राम रहीम यादव व ओम प्रकाश आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।