संभल के बच्चे भी करेंगे मेडिकल, इंजीनियरिंग और सिविल सर्विस की मुफ्त तैयारी
संभल में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत दूसरी निशुल्क कोचिंग खोली जाएगी। यह कोचिंग मेडिकल, इंजीनियरिंग और सिविल सेवा जैसी परीक्षाओं के लिए छात्रों को प्रशिक्षित करेगी। 250 मेधावी छात्रों को मेरिट के...
संभल के युवाओं के लिए सुखद पल आ गया है। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत, संभल में जल्द ही दूसरी निशुल्क कोचिंग खुलने जा रही है, जो मेडिकल, इंजीनियरिंग और सिविल सेवा जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं के लिए छात्रों को तैयार करेगी। इस योजना के तहत 250 मेधावी छात्रों को मेरिट के आधार पर पूर्णत: मुफ्त प्रवेश दिया जाएगा। प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। समाज कल्याण विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर डीएम को भेज दिया है। जिलाधिकारी डा.राजेंद्र पैंसिया ने शिक्षा व्यवस्था सुधारने की मुहिम छेड़ी है। वह चाहे स्कूली शिक्षा हो या फिर कालेज की। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत डीएम ने जनपद में दूसरी कोचिंग संभल में शुरू किए जाने के लिए समाज कल्याण विभाग को प्रस्ताव बनाने के आदेश दिए हैं। इसके लिए एमजीएम कालेज में जगह भी देखी गई है। विभाग ने प्रस्ताव बनाकर डीएम को भेज दिया है। एमजीएम कॉलेज में संचालित होने वाली इस कोचिंग में अत्यधिक अनुभवी और योग्य शिक्षकों की टीम होगी, जो छात्रों को अपनी पूरी क्षमता के साथ तैयारी करने में मदद करेगी।
चंदौसी में चल रही निशुल्क कोचिंग ने कई छात्रों को सफलता की नई ऊँचाइयों तक पहुँचने में मदद की है। अब, संभल के होनहार छात्रों को भी ऐसा ही अवसर मिलेगा, जिससे वे अपने करियर के लक्ष्यों को हासिल कर सकें। सीडीओ गोरखनाथ भट्ट ने बताया कि यह कदम संभल के शिक्षा क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव लाने का वादा करता है। यह न केवल छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर है, बल्कि उनके परिवारों और समाज के लिए भी उम्मीद की किरण है। मेरिट के आधार पर 250 विद्यार्थियों का चयन मेडिकल, इंजीनियरिंग व सिविल सर्विस के लिए किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।