Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsUttar Pradesh Power Corporation Employees Protest Against SDO Krishna Gopal s Exploitation

एसडीओ पर अवैध वसूली और शोषण का आरोप, प्रदर्शन

Sambhal News - उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के संविदा कर्मचारियों ने एसडीओ कृष्णगोपाल के खिलाफ प्रदर्शन किया। आरोप है कि एसडीओ ने 45 कर्मचारियों का आर्थिक और मानसिक शोषण किया। कर्मचारियों ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 1 March 2025 03:45 AM
share Share
Follow Us on
एसडीओ पर अवैध वसूली और शोषण का आरोप, प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने शुक्रवार को बड़े बिजली घर पर एसडीओ तृतीय कृष्णगोपाल के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने एसडीओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह रुकनुद्दीन सराय, हयातनगर, चौधरी सराय क्षेत्र के 45 संविदा व निविदा कर्मचारियों का आर्थिक और मानसिक शोषण कर रहे हैं। उसके बाद उन्होंने नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष किरणपाल सिंह के नेतृत्व में संविदा व निविदा कर्मचारी मुरादाबाद रोड स्थित बड़े बिजली घर पर एकत्र हुए। जहां वह अपनी समस्याओं को लेकर धरने पर बैठ गए। जहां उन्होंने बिजली घर में तैनात एसडीओ कृष्णगोपाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि एसडीओ कर्मचारियों को स्थानांतरण और सेवा समाप्ति की धमकी देकर क्षेत्र में अवैध वसूली के लिए दबाव बना रहे हैं। इसके चलते संविदा और निविदा कर्मचारी मानसिक रूप से परेशान हैं और आर्थिक रूप से भी नुकसान झेल रहे हैं। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने मांग कि कि एसडीओ के खिलाफ उचित जांच कर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि संविदा कर्मचारियों का शोषण रोका जा सके। उसके बाद में उन्होंने एसडीओ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा। साथ ही उन्होंने जल्द कार्रवाई ना होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी। इस दौरान सुदेश कुमार, विजेन्द्र, विनेश, विकास, राजेन्द्र सिंह, विनय कुमार, रियाजुल, अशोक कुमार, असलम, राजकुमार, नईम, तेजपाल सिंह, मोईन खान, सत्यदेव सिंह, मोहम्मद अरकान, अब्दुल हाफिज, नीतू कुमार, सोनू कुमार, कुलदीप सिंह, मोहम्मद असलम आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें