नरौली में 'फ्री गाजा, फ्री फिलिस्तीन' पोस्टर लगाने पर सात गिरफ्तार, जेल भेजे गए
Sambhal News - उत्तर प्रदेश के संभल जिले के नरौली कस्बे में 'फ्री गाजा, फ्री फिलिस्तीन' के पोस्टर लगाने के मामले में पुलिस ने सात युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की...

उत्तर प्रदेश के संभल जिले के नरौली कस्बे में 'फ्री गाजा, फ्री फिलिस्तीन' लिखे पोस्टर लगाने के मामले में पुलिस ने रविवार को सात युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ये पोस्टर तीन दिन पूर्व रात के समय कस्बे की कुछ दुकानों की दीवारों पर चिपकाए गए थे, जिनमें इजराइली उत्पादों के बहिष्कार की अपील भी की गई थी। थाना बनियाठेर प्रभारी रामवीर सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से मिली जानकारी के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। इसके अलावा, पुलिस ने जिन जगहों पर पोस्टर लगे हैं वहां आसपास के दुकानदारों से भी जानकारी जुटाई है। इसके बाद पुलिस ने रविवार को बनियाठेर थाने के गांव जनेटा निवासी आसिम, सैफ अली, मतलूब, फरदीन, अरमान, अरबाज़ और नरौली के रहीस को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार सातों युवकों को रविवार को शांति भंग की आशंका में उप जिलाधिकारी के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इस घटना पर हिंदू संगठनों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। संगठनों ने इसे सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश बताया है और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पोस्टर में क्या लिखा गया है?
संभल जिले में कई जगहों पर जैसे दुकानों, पुलिस चौकियों, मदरसों और बिजली के खंभों पर 'फ्री गाज़ा, फ्री फिलिस्तीन' के नारे वाले पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टरों में लिखा है कि अब सिर्फ इज़राइली सामान ही नहीं, बल्कि उन सभी वस्तुओं का बहिष्कार करना जरूरी है जिनका किसी भी तरह से इज़राइल से संबंध है। पोस्टर में लोगों से अपील की गई है कि वे इज़राइल से जुड़े उत्पादों को न खरीदें. इसके साथ ही पोस्टर में ऐसे सामानों की सूची भी दी गई है, जिनसे दूर रहने की सलाह दी गई है.
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।