Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsUrgent Need for Regulatory Oversight in Indian E-Commerce Industry Business Representatives Meet

व्यापारियों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग पर जताया विरोध

Sambhal News - गुन्नौर में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक हुई। नगर अध्यक्ष सुनील वार्ष्णेय ने कहा कि भारतीय ई-कॉमर्स उद्योग में विनियामक निरीक्षण की आवश्यकता है। व्यापारी मांग कर रहे हैं कि ई-कॉमर्स...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 20 Feb 2025 02:22 AM
share Share
Follow Us on
व्यापारियों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग पर जताया विरोध

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों की बैठक बुधवार को गुन्नौर के नन्हें वार्ष्णेय के आवास पर आयोजित की गई। जिसमें नगर अध्यक्ष सुनील वार्ष्णेय ने कहा कि भारतीय ई-कॉमर्स उद्योग में विनियामक निरीक्षण की तत्काल आवश्यकता है। ई-कॉमर्स द्वारा जनित निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा को खतरे में डालने की प्रथा, जिससे विशेष रूप से व्यापारी, खुदरा विक्रेता और उपभोक्ताओं पर प्रभाव पड़ रहा है। इसे दूर करने की मांग व्यापारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर विक्रेताओं का अनिवार्य केवाईसी किया जाने, बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा एमएसएमई और पारंपरिक खुदरा विक्रेताओं सहित छोटे प्रतिस्पर्धियों को बाहर करने के लिए उत्पादों को अस्थिर दरों पर बेचे जाने से रोकने, ई कॉमर्स प्लेटफार्म को थोक विक्रेताओं के रूप में कार्य नहीं करने, कई प्लेटफार्म द्वारा अपनी इन हाउस या सहायक विक्रेता कंपनियों को विशेष रूप से मूल्य निर्धारण और दृश्यता के मामले में तरजीह देने से रोकने की मांगे की गयीं। इस दौरान सुनील वार्ष्णेय, राजेन्द्र, सुमित, बंटी, विनोद कुमार, विवेक, प्रेमपाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें