संभल में गंगा एक्सप्रेस-वे के किनारे स्थापित होंगे उद्योग, सर्वे कार्य पूरा
Sambhal News - यूपीडा (उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी) द्वारा गंगा एक्सप्रेस-वे के किनारे इंडस्ट्रीज कॉरिडोर स्थापित किया जाएगा। इसके लिए सर्वे कार्य पूरा हो गया है और 239 हेक्टेयर भूमि की...
विकास को बढ़ावा देने के लिए यूपीडा (उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी) द्वारा इंडस्ट्रीज कॉरिडोर स्थापित किया जाएगा। इसके सर्वे का कार्य शुक्रवार को पूरा हो गया। यूपीडा और राजस्व विभाग की टीमों ने गंगा एक्सप्रेस-वे के किनारे गांव खिरनी मोहिउद्दीनपुर, बसला, सारंगपुर और अमावती कुतुबपुर में भूमि के सर्वे कार्य को अंतिम रूप दिया। अब इंडस्ट्रीज कॉरिडोर की स्थापना का कार्य जल्द शुरू होने की उम्मीद है। गंगा एक्सप्रेस-वे के किनारे खिरनी गांव के पास इंडस्ट्रीज कॉरिडोर स्थापित किया जा रहा है। इसके लिए 239 हेक्टेयर भूमि की खरीद का कार्य हो चुका है। यूपीडा ने इंडस्ट्रीज कॉरिडोर स्थापित करने के लिए खिरनी, बसला, अमावती कुतुबपुर और सारंगपुर गांवों का चयन किया है। यूपीडा द्वारा चयनित इन गांवों में इंडस्ट्रीज कॉरिडोर की भूमि पर जल्द ही उद्योगों की स्थापना की जाएगी। यह परियोजना न केवल क्षेत्रीय विकास को गति देगी, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेगी। इंडस्ट्रीज कॉरिडोर की स्थापना से औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। इससे क्षेत्र में आर्थिक समृद्धि आएगी और आसपास के गांवों में अधोसंरचना का विकास होगा। सरकार की इस पहल से न केवल क्षेत्रीय विकास को बल मिलेगा, बल्कि प्रदेश के औद्योगिक नक्शे पर संभल का नाम भी उभरेगा। शुक्रवार को यूपीडा के अफसर प्रवण खेरगडे, अनिकेत देवरे, अविनाश बोडे और लेखपाल ओमकार गोंड सर्वे के दौरान मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।