Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsUP Board Exams Begin February 24 Strict Vigilance and Compensation for Supervisors

बोर्ड परीक्षा की तैयारी तेज, ड्यूटी का मानदेय तय

Sambhal News - माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होंगी। 77 विद्यालयों को परीक्षाकेंद्र बनाया गया है। परीक्षा की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे और पुलिस तैनात हैं। तीन हजार से अधिक शिक्षकों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 22 Feb 2025 03:02 AM
share Share
Follow Us on
बोर्ड परीक्षा की तैयारी तेज, ड्यूटी का मानदेय तय

माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू हो रही हैं। परीक्षाओं के लिए जिले के 77 विद्यालयों को परीक्षाकेंद्र बनाया गया है। परीक्षाओं को सकुशल व नकल विहीन संपन्न कराए जाने के लिए विभाग की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसके तहत तीन हजार से अधिक शिक्षकों की डयूटी लगाई जा रही है। माध्यमिक के साथ-साथ बेसिक शिक्षा परिषद के पांच सौ से भी अधिक शिक्षकों की मांग की गई है। वहीं परिषद की ओर से बोर्ड परीक्षाएं में डयूटी पर अलग से पारिश्रमिक/मानदेय तय कर दिया गया है। परिषद की ओर से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा कार्यों के लिए परीक्षा व संकलन केंद्रों के पर डयूटी करने वालों को अलग-अलग पारिश्रमिक दर तय की गई है। इसके तहत केंद्र व्यवस्थापकों को 100 रुपये प्रति पाली या 200 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से देय होगा। इसी तरह अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक को 60 रुपये प्रति पाली या 120 रुपये प्रतिदिन, कक्ष निरीक्षक को 100 रुपये प्रतिदिन, लिपिक को 80 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय मिलेगा। संकलन केंद्रों के मुख्य नियंत्रक को प्रतिदिन 75 रुपये, उप नियंत्रक को 60 रुपये, सह उप नियंत्रक को 55 रुपये, कोठारी को 50 रुपये की दर से पारिश्रमिक भुगतान किया जाएगा। बंडल वाहकों को एक पाली में 20 रुपये पारिश्रमिक दिया जाएगा। डीआईओएस श्यामा कुमार ने बताया कि बोर्ड परीक्षा कड़ी निगरानी में कराई जाएगी और हर पल केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से नजर रहेगी। इसके लिए कंट्रोल रूम को सक्रिय किया गया है। स्टेटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेट भी तैनात कर दिए गए हैं। उत्तर पुस्तिकाओं और प्रश्न पत्र को गोपनीयता से रखा गया है। पुलिस की ड्यूटी भी लगी है।

केंद्रों पर पहुंची कॉपियां, प्रश्न पत्रों का वितरण जल्द

यूपी बोर्ड परीक्षा कराने के लिए परिषद की ओर से आईं उत्तर पुस्तिकाओं को परीक्षाकेंद्रों पर भेजा गया है। साथ ही प्रश्नपत्रों का वितरण भी जल्द होगा। प्रश्नपत्र कोडिंग के अनुसार रखे गए हैं। परीक्षाकेंद्रों पर स्ट्रांग रूम में 24 घंटे सीसीटीवी और पुलिस की निगरानी में प्रश्न पत्र व उत्तरपुस्तिकाएं रखी जाएंगी। परीक्षा के दिन ही प्रश्न पत्र विषय व कोड नंबर के हिसाब से स्टांग रूम से बाहर निकाले जाएंगे। केंद्र व्यवस्थापक व स्टैटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में प्रश्न पत्र का पैकेट खोला जाएगा। डीआईओएस ने बताया कि प्रश्नपत्र वितरण के समय भी यह खास ध्यान रखा जाएगा कि परीक्षा केंद्र के परिसर में किसी के पास मोबाइल फोन न हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें