Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsUP Board Exam 2023 New ID Requirement to Prevent Cheating

परीक्षा में प्रवेश पत्र के साथ लानी होगी आईडी, तभी मिलेगा प्रवेश

Sambhal News - यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार परीक्षार्थियों को प्रवेशपत्र के साथ अपार आईडी दिखाना होगा। इस बदलाव का उद्देश्य परीक्षा में फर्जीवाड़े को रोकना है। 51 हजार से अधिक विद्यार्थी पंजीकृत हैं और 77...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 10 Jan 2025 01:24 AM
share Share
Follow Us on

यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार बड़ा बदलाव किया गया है। परीक्षार्थियों को प्रवेशपत्र के साथ अपार आईडी या कोई एक अन्य पहचान पत्र भी दिखाना होगा, तभी उन्हें परीक्षा केंद्र के भीतर प्रवेश मिल सकेगा। बोर्ड परीक्षा के दौरान अपार आईडी ज्यादा मान्य होगी। अपार आईडी न होने की दशा में परीक्षार्थी आधार व पहचान पत्र दिखाकर प्रवेश कर सकेगा। परीक्षा में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। इसके साथ ही परीक्षाकेंद्रों के प्रवेश द्वार पर कड़ी निगरानी रहेगी। जिले में हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट में 51 हजार से अधिक विद्यार्थी पंजीकृत हैं। जिले में बोर्ड परीक्षाओं के लिए 77 परीक्षाकेंद्र बनाए गए हैं। बोर्ड की ओर से 25 जनवरी से प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथि निर्धारित की गई है। साथ ही प्री-बोर्ड लिखित परीक्षा की तिथि भी जारी कर दी गई है। 24 फरवरी से बोर्ड परीक्षाएं होनी हैं। हालांकि, अभी प्रवेशपत्र नहीं जारी हुए हैं। जनवरी के अंतिम सप्ताह तक प्रवेश पत्र जारी होने की उम्मीद है। यूपी बोर्ड की परीक्षा में इस बार प्रवेश पत्र स्कूलों के साथ-साथ विभाग की वेबसाइट पर भी जारी होगा, जहां से परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की सुविधा सिर्फ संस्थागत परीक्षार्थियों के लिए ही है। प्राइवेट परीक्षार्थियों को यह सुविधा नहीं मिल सकेगी, उन्हें प्रवेशपत्र उसी स्कूल से मिलेगा जहां से उन्होंने बोर्ड परीक्षा फॉर्म भरा होगा। वहीं, इस बार सिर्फ प्रवेश पत्र दिखाकर अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष में दाखिल नहीं हो सकेंगे। प्रवेशपत्र के साथ परीक्षार्थियों को अपार आईडी भी दिखानी होगी। यदि बोर्ड परीक्षार्थियों ने अपार आईडी नहीं बनवाई है तो, तत्काल इसके लिए आवेदन कर दें। जिससे परीक्षार्थियों को अपार आईडी परीक्षा से पहले मिल सके। अपार आईडी न होने की दशा में आधार कार्ड व पेन कार्ड का विकल्प होगा। डीआईओएस वेदराम ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो सके। इसके लिए परिषद की ओर से कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। परीक्षार्थियों को विद्यालय स्तर से जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा परीक्षार्थी अपने विद्यालय से अपार आईडी बनवाए जाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें