Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsUnrecognized Schools Inspected Action Taken Against Chandrashekhar and SKS Public Schools

दो गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर छापा मारकर कराया बंद, एक लाख जुर्माना

Sambhal News - खंड शिक्षा अधिकारी अंशुल कुमार ने गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर निरीक्षण किया। चंद्रशेखर पब्लिक स्कूल पर एक लाख का जुर्माना लगाया गया और एसकेएस पब्लिक स्कूल को सील किया गया। दोनों स्कूल बिना...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 9 May 2025 02:51 AM
share Share
Follow Us on
दो गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर छापा मारकर कराया बंद, एक लाख जुर्माना

खंड शिक्षा अधिकारी अंशुल कुमार ने गुरुवार को ब्लॉक क्षेत्र में गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर औचक निरीक्षण अभियान चलाया। इस दौरान दो स्कूल बिना किसी मान्यता के संचालित होते पाए गए, जिन पर तत्काल कार्रवाई की गई। चंद्रशेखर पब्लिक स्कूल पर एक लाख का जुर्माना लगाया गया जबकि एसकेएस पब्लिक स्कूल को नियमों के विरुद्ध दूसरी जगह संचालित करने पर सील किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बैरपुर महराजी गांव में स्थित चंद्रशेखर पब्लिक स्कूल बिना किसी मान्यता के संचालित हो रहा था, जहां लगभग 100 छात्र शिक्षा प्राप्त कर रहे थे। वहीं एसकेएस पब्लिक स्कूल की मान्यता तो घोंसली राजा गांव की है, लेकिन इसे बैरपुर महराजी में अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था, जिसमें लगभग 200 छात्र पंजीकृत हैं।

दोनों स्कूलों को तत्काल बंद करने के आदेश जारी करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया कि भविष्य में ऐसे स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। चंद्रशेखर पब्लिक स्कूल पर एक लाख का जुर्माना लगाया गया है और एसकेएस स्कूल को सील कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालकों में हड़कंप मच गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें