Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलUncontrolled Cattle on Roads Cause Daily Accidents in Bahjoi

शहर से लेकर देहात तक सड़कों पर छुट्टा गोवंशीय पशुओं का आतंक, बढ़ रहे हादसे

जिले में छुट्टा गोवंशीय पशु सड़कों पर बेखौफ घूम रहे हैं, जिससे रोजाना हादसे हो रहे हैं। प्रशासन के प्रयास केवल दिखावे साबित हो रहे हैं, और किसानों को नुकसान हो रहा है। हाल ही में बहजोई में दो लोगों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 14 Oct 2024 01:59 AM
share Share

जिले में छुट्टा गोवंशीय पशु सड़कों पर बेखौफ घूम रहे हैं, जिसके कारण रोजाना हादसे हो रहे हैं। लोगों को अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ रही है। प्रशासन और पशु चिकित्सा विभाग के द्वारा चलाए जा रहे अभियान सिर्फ दिखावा साबित हो रहे हैं, जिसका खामियाजा किसानों और आमजन को भुगतना पड़ रहा है। इन छुट्टा पशुओं के कारण जहां किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं, वहीं दूसरी ओर ये पशु सड़कों पर भी दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। सीडीओ गोरखनाथ भट्ट ने बताया कि गोवंशीय पशुओं को गोशाला भेजने का काम जारी है। दशहरा के कारण दो दिन कार्य रुक गया है। बहजोई में दो लोगों की हो चुकी है मौत

बहजोई में रेलवे रोड पर पशु सड़कों पर घूम रहे हैं। इससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। पिछले माह छुट्टा पशुओं से मुरादाबाद आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव बमनेटा में बुजुर्ग साइकिल मिस्त्री को सांड ने पटक-पटक कर मार दिया था और बहजोई राजपुर मार्ग पर पिकअप के सामने अचानक सांड के आने से पिकअप खंदक में पलट गई थी, जिससे एक युवक की मौत हो गई थी, जबकि दो घायल हो गए थे।

गोशालाओं से ज्यादा सड़कों पर घूम रहे पशु

नगर में गोशालाओं से ज्यादा छुट्टा गोवंशीय पशु सड़कों पर घूम रहे हैं। छुट्टा गोवंशीय पशुओं के चलते रात को हादसे होते हैं। हाल ही में बहजोई रोड पर छुट्टा पशु से बाइक टकराने पर एक शिक्षक घायल हो गया था। शहर के बाजार और रेलवे स्टेशन पर भी प्रतिदिन गोवंशीय पशु घूमते रहते हैं, जो हादसों का सबब बन रहे हैं।

सड़क किनारे खा रहे कचरा, हो रहे हमलावर

शहर में चन्दौसी, मुरादाबाद, बहजोई मार्गों के अलावा बाजार और गली मोहल्लों में भी छुट्टा गोवंशीय पशु घूम रहे हैं। नखासा चौराहा पर सगीर पैलेस के पास और शहर के सूर्यकुंड मंदिर के बाहर पड़े कचरे को छुट्टा पशु खाते रहते हैं। कई बार यह पशु हमलावर हो रहे हैं और लोगों को हमला कर घायल कर रहे हैं।

गुन्नौर क्षेत्र में भी हो रहे रोजाना हादसे

क्षेत्र में छुट्टा गोवंशीय पशुओं की भरमार है। आगरा- मुरादाबाद हाईवे और मेरठ बदायूं हाईवे पर आए दिन गोवंशीय पशुओं के कारण हादसे हो रहे हैं, दो दिन पहले कैलादेवी क्षेत्र के अझरा गांव निवासी प्रेमपाल की बाइक के आगे गोवंशीय पशु आ गया। जिससे दंपति घायल हो गया। इट्उआ गांव के पास रोज दर्जन भर से अधिक पशु घूमते हैं।

सौंधन में सड़कों पर घूम रहे सैकड़ों गोवंशीय पशु

पंवासा विकास खंड की ग्राम पंचायत सौंधन में मुख्य बाजार और सड़क पर 300 से ज्यादा गोवंशीय पशु घूम रहे हैं, गवां मार्ग पर रायपुर, रझेड़ा सलेमपुर, गवां, रजपुरा और जुनावई के अलावा धनारी समेत जिलेभर में अधिकांश क्षेत्रों में छुट्टा गोवंशीय घूम रहे हैं। जिसके कारण हादसे हो रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें