पेड़ में घुसी अनियंत्रित कार, बुलंदशहर के युवक की मौत
Sambhal News - रजपुरा क्षेत्र में कार में सवार दोस्त के घर घूमने जा रहे बुलंदशहर के युवक की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ में घुस गई। हादसे में कार सवार एक...
संभल/गवां। संवाददाता
रजपुरा क्षेत्र में कार में सवार दोस्त के घर घूमने जा रहे बुलंदशहर के युवक की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ में घुस गई। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक घायल हो गया। घायल युवक को रजपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार देकर रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक युवक का शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।
बुलंदशहर जिले में नरौरा निवासी अमन अपने साथी सनी के साथ कार में सवार होकर रजपुरा इलाके के गांव तलावड़ा निवासी दोस्त के घर घूमने जा रहे थे। बबराला-रजपुरा मार्ग पर राधा स्वामी सत्संग के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में अमन की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसका साथी सनी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई। लोगों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को गंभीर हालत में रजपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार देकर अलीगढ़ रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को जानकारी दी। परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।