सिरसी में शाबिह-ए-ताबूत का निकाला जुलूस, मजलिसों में पेश की गई श्रद्धांजलि
Sambhal News - सिरसी में इमाम बारगाह मोहल्ला में हजरत इमाम अली नकी अलैहिस्सलाम की शहादत पर श्रद्धांजलि दी गई। मौलाना मेहजर अली और मौलाना सफी असगर नजमी ने इमाम की सीरत और त्याग पर प्रकाश डाला। शाबिह-ए-ताबूत का जुलूस...
सिरसी। नगर पंचायत के इमाम बारगाह मोहल्ला शर्की सआदात और इमाम बारगाह इमाम रजा मोहल्ला चौधरियान में रसूल अलैहिस्सलाम के दसवें उत्तराधिकारी हजरत इमाम अली नकी अलैहिस्सलाम की शहादत पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मजलिसों का आयोजन किया गया। मजलिस के दौरान मौलाना मेहजर अली और मौलाना सफी असगर नजमी ने तकरीर करते हुए कहा कि हमें इमाम अली नकी अलैहिस्सलाम की सीरत को अपनाते हुए अपने जीवन में अमल करना चाहिए। उन्होंने इमाम अली नकी अलैहिस्सलाम के त्याग, बलिदान और मानवता के प्रति उनके योगदान पर प्रकाश डाला। मजलिस के बाद शाबिह-ए-ताबूत का जुलूस निकाला गया। इस दौरान असद अब्बास और नफीसुल हसन ने अपने साथियों के साथ मिलकर मार्मिक मरसिया पेश किया, जिसने वहां मौजूद अकीदतमंदों को गमगीन कर दिया। मातमदारों ने या हुसैन, या अली नकी की सदाओं के साथ इमाम की शहादत को याद किया। जुलूस देर रात इमाम बारगाह में मातमी धुनों और श्रद्धांजलि के साथ संपन्न हुआ। अकीदतमंदों ने इमाम अली नकी अलैहिस्सलाम के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की और उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।